धनबादः जिले में हुए सड़क हादसे में एक पिता की दर्दनाक मौत हो गई है. पिता अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए गया था. घर वापस लौटने के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चेपट में ले लिया. जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया. रोड जाम होने के कारण इलाके में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.
इसे भी पढ़ें- Palamu Road Accident: ओवरटेक करने के चक्कर में गयी जान, हाइवा ने युवक को कुचला
धनबाद में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक का नाम मुकेश पासवान है, वो अपने बच्चे को कारकेंद स्थित एक स्कूल में छोड़ने के लिए गये थे. बच्चे को स्कूल छोड़कर मुकेश घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कारकेंद में तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. हादसे को लेकर लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने बोकारो धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़ गए. इधर सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़े वाहनों के तेज रफ्तार में चलने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं. लेकिन वाहनों की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है. लोगों का आरोप है कि तय गति सीमा से अधिक वाहनों की स्पीड रहती है. स्पीड पर नियंत्रण के लिए प्रशासन को कार्रवाई करने की जरूरत है.