धनबाद: झारखंड की रघुवर सरकार ने गरिमा योजना के तहत रिक्शा चालकों को टोटो देने का वादा किया था. गरिमा योजना के तहत जिले के 125 लोगों को टोटो दिया जाना था, लेकिन मात्र 24 लोगों को टोटो मिला है. बाकी लोग आज भी टोटो लिए टकटकी लगाकर बैठे हुए हैं.
गरिमा योजना के तहत रिक्शा चालकों को देना था टोटो, 4 साल बाद भी इंतजार में बैठे हैं लोग - Start of garima yojna
झारखंड में रिक्शा चालकों को टोटो देने के लिए रघुवर सरकार ने गरिमा योजना की शुरुआत की थी. धनबाद में 125 लोगों को टोटो दिया जाना था, लेकिन केवल 24 लोगों को ही टोटो मिल सका है. बाकी बचे रिक्शा चालक सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं.
रिक्शा चालक परेशान
धनबाद: झारखंड की रघुवर सरकार ने गरिमा योजना के तहत रिक्शा चालकों को टोटो देने का वादा किया था. गरिमा योजना के तहत जिले के 125 लोगों को टोटो दिया जाना था, लेकिन मात्र 24 लोगों को टोटो मिला है. बाकी लोग आज भी टोटो लिए टकटकी लगाकर बैठे हुए हैं.