धनबादः साल 2016-17 में झारखंड सरकार की ओर से गरिमा योजना के तहत 125 लाभुकों का ई-रिक्शा देने के लिए नाम शामिल किया गया था, लेकिन महज 25 लोगों को ही ई-रिक्शा का लाभ मिला. इस योजना से वंचित लाभुक अभी भी नगर निगम कार्यालय के चक्कर लगा रहें हैं. गरिमा योजना का लाभ पाने के लिए लोगों ने सीएम से गुहार लगाई है. इसके साथ ही नगर निगम को भी एक पत्र सौंपा है.
इसे भी पढ़ें- आदिवासी बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहा है एकलव्य आवासीय विद्यालय, द्रोणाचार्य की भूमिका में केंद्र सरकार
मात्र 25 लोगों को ही मिला लाभ
रिक्शा चालकों ने बताया कि गरिमा योजना के तहत ई-रिक्शा मिलने वालों में उनका नाम शामिल किया गया था, लेकिन पिछले 3 सालों से निगम कार्यालय का चक्कर लगा रहें हैं, लेकिन कभी कोई अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहें है. कुल 125 रिक्शा चालकों का सेलेक्शन ई-रिक्शा के लिए हुआ था, लेकिन महज 25 लोगों को ही यह मिल पाया है. जिले के डीसी, नगर आयुक्त और सीएम हेमंत सोरेन से न्याय की गुहार लगाई है.