धनबाद: माडा के रिटायर्ड कर्मचारी अपने पावना राशि की भुगतान को लेकर प्रदर्शन पर उतर गए हैं. लगभग 500 से अधिक रिटायर्ड कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें पूरा भुगतान नहीं मिला है, ऐसे सभी कर्मचारी माडा कार्यलय का चक्कर लगाते थक चूके हैं.
रिटायर्ड माडा कर्मचारी अपना पूरा भुगतान नहीं मिलने के कारन काफी परेशान हैं. सभी कर्मचारियों ने माडा कार्यालय के सामने धरना देने की योजना बना लिया था, लेकिन पुलिस को सूचना मिलने के बाद माडा कार्यालय के सामने धारा 144 लगा दिया, जिससे कार्यालय के सामने कर्मचारी धरना नहीं दिया जा सके.
रिटायर्ड माडा कर्मचारी बुधवार को बड़ी संख्या में माडा कार्यालय के बाहर आंदोलन के लिए पहुंचे, लेकिन प्रशासन ने वहां पहले से ही पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया था. कर्मचारी किसी तरह कार्यालय के अंदर दाखिल हुए लेकन नतीजा सीफर रहा.
रिटायर्ड माडा कर्मी उदय कुमार ने बताया कि करीब 500 से अधिक ऐसे रिटायर्ड कर्मी हैं, जिन्हें अबतक पावना की राशि की पूरी भुगतान नहीं हो पाई है. शेष बची राशि के लिए सभी कर्मचारी लागातर माडा कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. वहीं मौके पर मौजूद एएसआई एसएन पावरिया ने बताया कि रिटायर्ड माडा कर्मी अशांति फैलाने की योजना बना रहे थे इसिलिए पहले से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.
क्या है पावना:-
सरकारी नौकरी से रिटायर्ड कर्मचारियों को सरकार की ओर से पीएफ के अलावे जो अन्य बकाया राशि होता है, उसे पावना राशि कहा जाता है.