धनबादः नगर विकास विभाग ने नगर निगम के प्रोग्राम ऑफिसर की बहाली के जांच के आदेश दिए हैं. झरिया निवासी अनिल कुमार ने सरकार को पत्र लिखकर निगम के प्रोग्राम ऑफिसर की अवैध रूप से बहाली करने की शिकायत की थी, जिसके आधार पर जांच के आदेश दिए गए हैं.
अनिल कुमार द्वारा पत्र में बताया गया है कि 2017 में नगर निगम में रवि कुमार की बहाली प्रोग्राम ऑफिसर के रूप में कई गई. उस समय से लेकर आज तक प्रोग्राम ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. निगम द्वारा उन्हें 30 हजार का वेतन भी भुगतान किया जा रहा है.
उन्होंने लिखा है कि निगम में अधिकारियों की नियुक्ति का अधिकार सरकार को है. निगम को यह अधिकार प्राप्त नही है. आज तक विभाग से कोई अनुमोदन भी नही लिया गया है.
अनिल ने लिखा है कि रवि कुमार की निगम में शिवम स्पेक्ट्रम के नाम से फार्म भी निबंधित है, जिसकी जानकारी रवि द्वारा छिपाई गई है. रवि के शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच की मांग की थी, लेकिन निगम द्वारा इसे दबा दिया गया.