धनबादः लॉकडाउन के दौरान गरीब तबके के लोगों को खाद्य सामग्री की दिक्कत न हो. इसके लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था की है. गोल्फ ग्राउंड स्थित रेडक्रॉस भवन में सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाया गया. गणमान्य लोग या फिर अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा यहां अनाज जमा कराया जा रहा है फिर उन अनाजों को जरूरतमंदो तक पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव केस आने पर बोले CM हेमंत सोरेन- प्रशासन का करें सहयोग, घरों से न निकलें लोग
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन की यह एक सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से हर जरूरतमंद तक अनाज आसानी से पहुंच पाएगा. वहीं एसडीएम राज महेश्वरम ने कहा कि करीब 200 क्विंटल अनाज उपलब्ध हो पाया. कृषि बाजार समिति, व्यवसाई एवं अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा अनाज उपलब्ध कराने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि जरूरत जरूरतमंदों तक अनाज पहुंचने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा गाड़ियों की व्यवस्था भी कराई गई है.