ETV Bharat / state

धनबाद: लॉकडाउन में छूट मिलने पर फुटपाथी दुकानदारों में राहत, पटरी पर जिंदगी को लाने का कर रहे प्रयास - Dhanbad latest news in hindi

लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है. कोरोना महामारी से सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं. सबसे ज्यादा असर दैनिक मजदूर और फुटपाठी दुकानदारों को पड़ा है. इनके सामने रोजा रोटी का संकट खड़ा हो रहा है. धनबाद के बैंक मोड़ इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. अब हल्की सी छूट मिलने पर फुटपाथ दुकानदार देशी जुगाड़ लगाकर कमाई कर रहे हैं.

फुटपाथी दुकानदारों में राहत
फुटपाथी दुकानदारों में राहत
author img

By

Published : May 7, 2020, 3:17 PM IST

Updated : May 7, 2020, 5:38 PM IST

धनबाद: कोरोना वायरस के कहर के कारण सिर्फ कोयलांचल धनबाद में ही नहीं बल्कि पूरे देश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का रोजगार छिन गया है. फुटपाथ दुकानदार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं, परंतु अब धीरे-धीरे दुकानदार देशी जुगाड़ लगाकर कमाई कर रहे हैं. जी हां, आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग और फुटपाथ दुकानदारों को उठानी पड़ी है, जो सड़कों पर ठेला लगाकर प्रत्येक दिन कमाई करते थे और अपना घर परिवार चलाते थे, लेकिन अब उनकी दुकानदारी नहीं चल रही है और लगभग 50 दिनों से वह अपने घरों में कैद हो गए हैं.

फुटपाथी दुकानदारों में राहत

लेकिन लॉकडाउन 3.0 में हल्की सी छूट मिलने का फायदा अब फुटपाथ दुकानदार उठा रहे हैं और देशी जुगाड़ लगाकर अब कमाई कर रहे हैं. धनबाद के दिल कहे जाने वाले बैंक मोड़ इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. सबसे ज्यादा रौनक धनबाद के बैंक मोड़ इलाकों में ही दिखती थी ,लेकिन इस लॉकडाउन के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है.

लेकिन गुपचुप वाले अब वहां पर देसी जुगाड़ लगाकर का गुपचुप बेच रहे हैं, ताकि लोग घरों में ले जाकर गुपचुप का स्वाद भी ले सकें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो जाए. ऐसे में गुपचुप वाले फुटपाथ दुकानदारों की रोजी-रोटी भी चल रही है. धनबाद ही नहीं बल्कि सभी जगहों पर एक बड़ा व्यवसाय फुटपाथ दुकानदारों का होता है, लेकिन इस लॉकडाउन के कारण फुटपाथ दुकानदार सबसे ज्यादा परेशान है

यह दुकानदार अपने प्रत्येक दिन की कमाई पर ही अपना घर और परिवार चलाते हैं. ऐसे में लॉकडाउन के कारण इनकी कमर टूट चुकी है. उन्होंने बताया कि पहले जितना कमाया हुआ पैसा था वह भी खत्म हो गया है जिस कारण कुछ भी उपाय लगाकर हर हाल में कमाई करनी ही है, नहीं तो हमारे परिवार वाले भूखे मर जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स पुलिस पर फूलों की बारिश कर जताया गया आभार, थाना प्रभारी ने दिया धन्यवाद

बहुत सारे फुटपाथ दुकानदार धनबाद में इलाके में हैं जो दूसरी जगहों से आकर यहां पर दुकानदारी करते हैं. इनका राशन कार्ड भी नहीं है और इन्हें कोई सरकारी मदद भी नहीं मिल पाई है.

हालांकि, यह सिर्फ एक वर्ग की परेशानी में बल्कि लॉकडाउन के सभी वर्गों को परेशानी उठानी पड़ी है, लेकिन धीरे-धीरे अब जिस तरीके से कुछ छूट लॉकडाउन में दी जा रही है.

ऐसे में अब लोगों का जीवन पटरी पर आता दिख रहा है, हालांकि झारखंड सरकार ने लॉकडाउन में किसी प्रकार की छूट अभी तक नहीं दी है. अभी भी कई ऐसे लोग हैं जो इस लॉकडाउन के कारण अपने घरों पर ही बैठे हैं और उनका सबकुछ चौपट हो गया है. लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या होगा.

धनबाद: कोरोना वायरस के कहर के कारण सिर्फ कोयलांचल धनबाद में ही नहीं बल्कि पूरे देश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का रोजगार छिन गया है. फुटपाथ दुकानदार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं, परंतु अब धीरे-धीरे दुकानदार देशी जुगाड़ लगाकर कमाई कर रहे हैं. जी हां, आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग और फुटपाथ दुकानदारों को उठानी पड़ी है, जो सड़कों पर ठेला लगाकर प्रत्येक दिन कमाई करते थे और अपना घर परिवार चलाते थे, लेकिन अब उनकी दुकानदारी नहीं चल रही है और लगभग 50 दिनों से वह अपने घरों में कैद हो गए हैं.

फुटपाथी दुकानदारों में राहत

लेकिन लॉकडाउन 3.0 में हल्की सी छूट मिलने का फायदा अब फुटपाथ दुकानदार उठा रहे हैं और देशी जुगाड़ लगाकर अब कमाई कर रहे हैं. धनबाद के दिल कहे जाने वाले बैंक मोड़ इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. सबसे ज्यादा रौनक धनबाद के बैंक मोड़ इलाकों में ही दिखती थी ,लेकिन इस लॉकडाउन के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है.

लेकिन गुपचुप वाले अब वहां पर देसी जुगाड़ लगाकर का गुपचुप बेच रहे हैं, ताकि लोग घरों में ले जाकर गुपचुप का स्वाद भी ले सकें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो जाए. ऐसे में गुपचुप वाले फुटपाथ दुकानदारों की रोजी-रोटी भी चल रही है. धनबाद ही नहीं बल्कि सभी जगहों पर एक बड़ा व्यवसाय फुटपाथ दुकानदारों का होता है, लेकिन इस लॉकडाउन के कारण फुटपाथ दुकानदार सबसे ज्यादा परेशान है

यह दुकानदार अपने प्रत्येक दिन की कमाई पर ही अपना घर और परिवार चलाते हैं. ऐसे में लॉकडाउन के कारण इनकी कमर टूट चुकी है. उन्होंने बताया कि पहले जितना कमाया हुआ पैसा था वह भी खत्म हो गया है जिस कारण कुछ भी उपाय लगाकर हर हाल में कमाई करनी ही है, नहीं तो हमारे परिवार वाले भूखे मर जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स पुलिस पर फूलों की बारिश कर जताया गया आभार, थाना प्रभारी ने दिया धन्यवाद

बहुत सारे फुटपाथ दुकानदार धनबाद में इलाके में हैं जो दूसरी जगहों से आकर यहां पर दुकानदारी करते हैं. इनका राशन कार्ड भी नहीं है और इन्हें कोई सरकारी मदद भी नहीं मिल पाई है.

हालांकि, यह सिर्फ एक वर्ग की परेशानी में बल्कि लॉकडाउन के सभी वर्गों को परेशानी उठानी पड़ी है, लेकिन धीरे-धीरे अब जिस तरीके से कुछ छूट लॉकडाउन में दी जा रही है.

ऐसे में अब लोगों का जीवन पटरी पर आता दिख रहा है, हालांकि झारखंड सरकार ने लॉकडाउन में किसी प्रकार की छूट अभी तक नहीं दी है. अभी भी कई ऐसे लोग हैं जो इस लॉकडाउन के कारण अपने घरों पर ही बैठे हैं और उनका सबकुछ चौपट हो गया है. लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या होगा.

Last Updated : May 7, 2020, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.