ETV Bharat / state

Dhanbad News: धनबाद के निजी अस्पताल में हंगामा, मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप - धनबाद न्यूज

धनबाद में मरीज की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप अस्पताल के डॉक्टर के ऊपर लगाया है. मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हंगामा को शांत कराया.

Dhanbad News
Dhanbad News
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2023, 6:44 AM IST

Updated : Sep 3, 2023, 6:59 AM IST

देखें वीडियो

धनबादः जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित असर्फी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की इलाज के दौरान मौत गई. जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों के द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया. परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर के ऊपर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों से इनकार किया है.

ये भी पढ़ेंः खूंटी सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, दरवाजे पर लगे शीशे तोड़े

पेट दर्द की थी शिकायतः दरअसल वासेपुर गुलजरबाग के रहने वाले मोहम्मद सरफराज को शनिवार को करीब साढ़े दस बजे इलाज के लिए असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सरफराज को पेट दर्द की शिकायत थी. परिजनों का कहना है कि मरीज को ठीक करने का आश्वासन डॉक्टर के द्वारा दिया गया था. डॉक्टर के द्वारा दवाइयां भी मंगवाई गईं.

लापरवाही का आरोपः परिजनों ने अपने मरीज से मिलने की कई बार गुजारिश की, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज से मिलने नहीं दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर मरीज का इलाज करने की बात कहती रही. जबकि मरीज की मौत पहले ही हो चुकी थी. लगातार अस्पताल प्रबंधक पैसे की मांग कर रहा था. जबकि देर शाम अस्पताल के डॉक्टर द्वारा मरीज की मौत की खबर दी गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के नाम अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा सिर्फ पैसे लिए गए.

अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों से किया इनकारः वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हंगामे को शांत कराया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं अस्पताल के निदेशक हरेंद्र सिंह का कहना है कि मरीज की स्थिति पहले से ही खराब थी. जिसकी जानकारी परिजनों को भर्ती के दौरान दे दी गई थी. परिजनों के द्वारा लगाए गए आरोपों को उन्होंने निराधार बताया है.

देखें वीडियो

धनबादः जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित असर्फी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की इलाज के दौरान मौत गई. जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों के द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया. परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर के ऊपर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों से इनकार किया है.

ये भी पढ़ेंः खूंटी सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, दरवाजे पर लगे शीशे तोड़े

पेट दर्द की थी शिकायतः दरअसल वासेपुर गुलजरबाग के रहने वाले मोहम्मद सरफराज को शनिवार को करीब साढ़े दस बजे इलाज के लिए असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सरफराज को पेट दर्द की शिकायत थी. परिजनों का कहना है कि मरीज को ठीक करने का आश्वासन डॉक्टर के द्वारा दिया गया था. डॉक्टर के द्वारा दवाइयां भी मंगवाई गईं.

लापरवाही का आरोपः परिजनों ने अपने मरीज से मिलने की कई बार गुजारिश की, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज से मिलने नहीं दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर मरीज का इलाज करने की बात कहती रही. जबकि मरीज की मौत पहले ही हो चुकी थी. लगातार अस्पताल प्रबंधक पैसे की मांग कर रहा था. जबकि देर शाम अस्पताल के डॉक्टर द्वारा मरीज की मौत की खबर दी गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के नाम अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा सिर्फ पैसे लिए गए.

अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों से किया इनकारः वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हंगामे को शांत कराया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं अस्पताल के निदेशक हरेंद्र सिंह का कहना है कि मरीज की स्थिति पहले से ही खराब थी. जिसकी जानकारी परिजनों को भर्ती के दौरान दे दी गई थी. परिजनों के द्वारा लगाए गए आरोपों को उन्होंने निराधार बताया है.

Last Updated : Sep 3, 2023, 6:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.