धनबाद: उपायुक्त सह अध्यक्ष, भारतीय रेडक्रॉस समिति धनबाद, उमाशंकर सिंह की अनुशंसा पर योगेन्द्र चौहान पिता राम प्रसाद नोनिया को चिकित्सा अनुदान के रूप में दस हजार रुपए का चेक दिया गया. समिति के सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कुमार योगेन्द्र चौहान की दोनों किडनी खराब हैं.
यह भी पढ़ेंः गिरिडीह में बीजेपी का प्रदर्शन, बोले बाबूलाल- जनता से वादाखिलाफी कर रही हेमंत सरकार
इन्हें किडनी का आपरेशन कराने हेतु उच्च संस्थान जाना है. इस कार्य हेतु दस हजार रूपया का चेक चिकित्सा अनुदान के रुप में दिया गया है.उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रेड क्रॉस समिति हमेशा जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का काम करती है. लोगों को लगातार समिति के द्वारा लाभ पहुंचाया जा रहा है.