धनबादः डुमरी उपचुनाव को लेकर 5 तारीख को वोट डाले जाने हैं. एनडीए और इंडिया गठबंधन अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए पार्टियों के नेताओं के द्वारा डुमरी में पसीना बहाया गया. वहीं डुमरी उपचुनाव में के दौरान रविवार को सीएम के द्वारा रोड शो किया गया. जिसे लेकर भाजपा विधायकों ने तंज कसा है. भाजपा विधायकों का कहना है कि यदि हेमंत सोरेन चार सालों में राज्य में विकास का काम करते तो आज उन्हें रोड शो के माध्यम से पसीना बहाने की नौबत नहीं पड़ती. एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी की अप्रत्याशित मतों से जीत का भाजपा विधायकों ने दावा किया है.
ये भी पढ़ेंः Dumri By Election: अंतिम दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झोंकी ताकत, रोड शो में उमड़ी भीड़
बता दें कि जिले के टाउन हॉल में कलवार वैश्य जागृति मंच की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल और गोड्डा के विधायक अमित मंडल मुख्य रूप से शामिल हुए. मीडिया से बातचीत के दौरान हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि आज राज्य के मुख्यमंत्री को डुमरी में रोड शो करने की नौबत आ गई है. मुख्यमंत्री के द्वारा राज्य के विकास के लिए चार सालों में कोई भी काम नहीं किया गया. जिस कारण उन्हें रोड शो के माध्यम से चुनाव जीतने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है. राज्य की जनता के लिए अगर वह विकास का कार्य करते तो उन्हें रोड शो के माध्यम से पसीना नहीं बहाना पड़ता. उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी अप्रत्याशित मतों से जीत हासिल करेंगी.
वहीं हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि दिवंगत जगरनाथथ महतो डुमरी विधानसभा सीट का चार बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. लेकिन क्षेत्र का चौमुखी विकास नहीं हो सका है. जिस कारण पार्टी के प्रत्याशी को इसका खामियाजा उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा. वहीं गोड्डा विधायक अमित मंडल ने कहा कि पिछले चार सालों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा राज्य में विकास का कार्य नहीं किया गया है. जिसके कारण आज उन्हें रोड शो करना पड़ रहा है. रोड शो के माध्यम से वह जनता से वोट मांग रहे हैं. विकास कार्य यदि किया जाता तो आज उन्हें वोट मांगने की नौबत नहीं आन पड़ती. भारी मतों से यशोदा देवी की जीत होने का दावा विधायक ने किया है.