जयपुर: राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (Rajasthan SOG) ने केबीसी में लॉटरी लगने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर ठग झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया है. धनबाद के शातिर ठग ने केबीसी में 25 लाख रुपए की लॉटरी लगने का झांसा देकर एक महिला से 22 लाख रुपए की ठगी की थी. मामले में एसओजी ने सोमवार रात को धनबाद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने कंप्यूटर साइंस में बी-टेक किया हुआ है, जो लोगों को अलग-अलग नंबरों से अधिकारी बन कॉल करता था. इसके बाद वह ठगी की राशि को फर्जी खातों में डालता था.
इसे भी पढ़ें: कंपनी में निवेश के नाम पर ठगी, शिकंजे में आया करोड़ों का चूना लगाने वाला शातिर
2020 में दर्ज हुआ था मुकदमा: जानकारी के अनुसार इस मामले में एसओजी अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिन्होंने अपराधी को अपने खाते उपलब्ध कराए थे. इनके आधार पर ही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि जयपुर निवासी महिला अनीता जांगिड़ ने साल 2020 में 22 लाख रुपए की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था. शिकायत पर एसओजी ने कार्रवाई करते हुए धनबाद के बलियापुर के रहने वाले मुख्य आरोपी तापस कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एसओजी को पासबुक, चेकबुक एटीएम कार्ड और कई बैंक खातों की जानकारी और लिंक मिले हैं.
ऐसे ठगे थे 22 लाख रुपए: एसओजी थाना अधिकारी संजय आर्य ने बताया कि यह ठग केबीसी लॉटरी के फर्जी दस्तावेज भेजकर अलग-अलग अधिकारी बन कर कॉल करता था. इसके बाद रुपए ट्रांसफर करने के नाम पर ठगी करता था. ठगी तापस कुमार मंडल ने पीड़िता को फोन कर लॉटरी के नाम पर 29 बैंक खातों में करीब 22 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए थे. यह रुपए ठग ने फाइल चार्ज, पिन बदलने, मिठाई, जीएसटी, टैक्स, कस्टम सहित अन्य चार्ज बताकर ठगे थे.