धनबाद: बीजेपी प्रत्याशी राज सिन्हा ने धनबाद विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि जनता ने मुझे जो सम्मान दिया है, उसकी रक्षा मैं पूरे सम्मान के साथ करूंगा.
धनबाद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राज सिन्हा को 1लाख 20 हजार 773 मत प्राप्त हुआ है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मल्लिक को 90हजार 144 मत. मन्नान मल्लिक को 30 हजार 629 मतों से पछाड़ते हुए राज सिन्हा यहां से दूसरी बार विधायक बन गए हैं.
इसे भी पढ़ें:- हेमंत के नेतृत्व में महागठबंधन को मिला बहुमत, नई सरकार के गठन पर सबकी निगाहें
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राज सिन्हा ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया. उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा ईमानदार प्रयास करूंगा. राज सिन्हा ने बताया कि जनता के बीच हमेशा रहना और उनके साथ हमेशा खड़ा रहने के कारण ही जनता ने उन्हें दूसरी बार विधायक चुना है. ट्रैफिक की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि बैंक मोड़ में बहुत जल्द अंडर पास या एक फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा, जिससे लोगों की परेशानी खत्म हो जाएगी.