धनबाद: नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर तीन पर सहारनपुर से चलकर गंगाधर (पश्चिम बंगाल) तक प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. ट्रेन के गोमो रेलवे स्टेशन पहुंचते ही लगभग 1650 यात्रियों को खाना और पानी मुहैया कराया गया. आईआरसीटीसी की तरफ से सभी 1650 यात्रियों के लिए खाने के पैकेट केले और पानी की बोतलें उपलब्ध कराई गई.
आईआरसीटीसी ने प्रति व्यक्ति 5 पूड़ी और सब्जी के साथ दो केले और एक पानी की बोतल उपलब्ध कराई. जानकारी के अनुसार, प्रति खाने के पैकेट का मूल्य लगभग 35 रुपये है. ट्रेन के रुकते ही एक यात्री को स्टेशन पर उतरने को कहा गया और खाने का पैकेट ले जाने को कहा गया. गोमो रेल अधिकारियो ने भी यात्रियों की मदद की. रेल कर्मचारी यात्रियों को पाइप के सहारे पानी देते दिखे. वहीं, कुछ रेल अधिकारी यात्रियों के बीच खाने के पैकेट पहुंचाते दिखे. आईआरसीटीसी धनबाद के मैनेजर उज्ज्वल कुमार उपाध्याय ने बताया कि लगभग 1650 खाने के पैकेट बनाए गए हैं. सभी श्रमिक यात्रियों को खाने के पैकेट दिए जा रहे हैं.