ETV Bharat / state

धनबादः रेलवे ठेका मजदूरों का अनशन 3 दिनों के बाद समाप्त, SDM ने वार्ता कराने का दिया आश्वासन - धनबाद में रेलवे ठेका मजदूर

धनबाद में तीन दिनों से रेलवे के ठेका मजदूर आमरण अनशन पर बैठे थे. शुक्रवार को एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने एक सप्ताह के अंदर त्रिपक्षीय वार्ता में इनकी मांगों को रखने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद यह आंदोलन समाप्त हुआ.

railway contract workers hunger strike ends in dhanbad
रेलवे ठेका मजदूरों का अनशन 3 दिनों के बाद समाप्त
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 7:56 PM IST

धनबादः जिले में मजदूर विकास मंच के बैनर तले पिछले तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे रेलवे के ठेका मजदूरों का आंदोलन शुक्रवार को समाप्त हो गया. एसडीएम सुरेंद्र कुमार के आश्वासन के बाद अनशन कर रहे मजदूरों ने अपना आंदोलन समाप्त किया है. एसडीएम ने एक सप्ताह के अंदर त्रिपक्षीय वार्ता में इनकी मांगों को रखने का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: पोषण सखी महिलाओं ने किया विधायकों के आवास का घेराव, कहा- मांगे नहीं मानी गई तो होगा जोरदार आंदोलन


एसडीएम ने बताया कि आंदोलनकारी मजदूरों ने बताया कि रेलवे में ठेका मजदूर ठेकेदार के अंडर में काम करते हैं, लेकिन न्यूनतम मजदूरी ठेकेदार की ओर से नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर रेलवे प्रबंधन ठेकेदार और मजदूरों के पांच प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेगा. इनकी मांगों पर सकारात्मक पहल कराने का यथा संभव प्रयास किया जाएगा. वहीं मजदूरों ने कहा कि एसडीएम ने वार्ता कराने का आश्वासन दिया है, उनके इस आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया है.

धनबादः जिले में मजदूर विकास मंच के बैनर तले पिछले तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे रेलवे के ठेका मजदूरों का आंदोलन शुक्रवार को समाप्त हो गया. एसडीएम सुरेंद्र कुमार के आश्वासन के बाद अनशन कर रहे मजदूरों ने अपना आंदोलन समाप्त किया है. एसडीएम ने एक सप्ताह के अंदर त्रिपक्षीय वार्ता में इनकी मांगों को रखने का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: पोषण सखी महिलाओं ने किया विधायकों के आवास का घेराव, कहा- मांगे नहीं मानी गई तो होगा जोरदार आंदोलन


एसडीएम ने बताया कि आंदोलनकारी मजदूरों ने बताया कि रेलवे में ठेका मजदूर ठेकेदार के अंडर में काम करते हैं, लेकिन न्यूनतम मजदूरी ठेकेदार की ओर से नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर रेलवे प्रबंधन ठेकेदार और मजदूरों के पांच प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेगा. इनकी मांगों पर सकारात्मक पहल कराने का यथा संभव प्रयास किया जाएगा. वहीं मजदूरों ने कहा कि एसडीएम ने वार्ता कराने का आश्वासन दिया है, उनके इस आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.