धनबादः जिले में मजदूर विकास मंच के बैनर तले पिछले तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे रेलवे के ठेका मजदूरों का आंदोलन शुक्रवार को समाप्त हो गया. एसडीएम सुरेंद्र कुमार के आश्वासन के बाद अनशन कर रहे मजदूरों ने अपना आंदोलन समाप्त किया है. एसडीएम ने एक सप्ताह के अंदर त्रिपक्षीय वार्ता में इनकी मांगों को रखने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: पोषण सखी महिलाओं ने किया विधायकों के आवास का घेराव, कहा- मांगे नहीं मानी गई तो होगा जोरदार आंदोलन
एसडीएम ने बताया कि आंदोलनकारी मजदूरों ने बताया कि रेलवे में ठेका मजदूर ठेकेदार के अंडर में काम करते हैं, लेकिन न्यूनतम मजदूरी ठेकेदार की ओर से नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर रेलवे प्रबंधन ठेकेदार और मजदूरों के पांच प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेगा. इनकी मांगों पर सकारात्मक पहल कराने का यथा संभव प्रयास किया जाएगा. वहीं मजदूरों ने कहा कि एसडीएम ने वार्ता कराने का आश्वासन दिया है, उनके इस आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया है.