धनबाद: रेल विभाग अपने अच्छे कार्यों के लिए हमेशा से ही जाना जाता रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर मानवता की खबर सामने आई है. एक अबोध बच्चा चलती ट्रेन में भूख से तड़प रहा था. वो दूध के लिए अपने माता-पिता को परेशान कर रहा था. दंपती ने इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी. जिसके बाद धनबाद स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के पहले ही रात के 12 बजे दूध का इंतजाम किया गया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 57 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, जुलाई में केंद्र से फ्री में मिलेगी 25 लाख डोज
ऐसे की मदद
सोमवार की रात 12 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन संख्या 03010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रहे एक दंपती ने दूध की जरूरत होने की सूचना रेलवे के अधिकारी को दी. उप स्टेशन प्रबंधक पीके राम को सूचना मिलते ही वह दूध उपलब्ध कराने के उपाय में जुट गए. लॉकडाउन के कारण दूध उपलब्ध होने में कठिनाई हो रही थी. सीआईटी एडमिन विकास कुमार ने तत्परता दिखाई और दूध का इंतजाम करने में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार दूध का इंतजाम किया गया.
ट्रेन पहुंचने के पहले धनबाद स्टेशन पर अधिकारी दूध लेकर खड़े थे. ट्रेन जैसे ही पहुंची दोनों अधिकारियों ने दंपती को दूध उपलब्ध कराया. इस मानवता भरे काम के लिए बच्चे के माता-पिता ने उन दोनों अधिकारियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया. महामारी के इस कठिन घड़ी में आधी रात को जरूरतमंद की मदद कर रेल विभाग ने सही मायने में अपने कर्तव्य का निर्वहन किया.