धनबादः रेलवे की उच्च क्षमता पार्सल यान हादसे का शिकार होने से बालबाल बच गया. चलते-चलते रेलवे पार्सल यान का बफर खिसक गया. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पार्सल यान को ठीक कर गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है. इस घटना से किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें- मालगाड़ी के पहिए का एक्सेल टूटा, और फिर....
मंगलवार को धनबाद रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई रेलवे की उच्च क्षमता पार्सल यान भूली हॉल्ट से आगे बढ़ने के बाद बफर खिसक गया. जिसके कारण पार्सल यान अचानक रूक गई. रेलगाड़ी के रूकने पर रेलकर्मी हैरान हो गये और अनहोनी की आशंका को लेकर तुरंत इसकी सूचना आलाधिकारियों को दी गयी. थोड़ी देर बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पार्सल यान की जांच की गयी.
जिसमें पाया गया कि पार्सल यान के दो डिब्बों के बीच का बफर खिसक गया है. इस कारण गाड़ी जहां की तहां खड़ी हो गयी. इसके बाद रेलकर्मियों और अधिकारियों के द्वारा बफर को दुरुस्त किया गया. सबकुछ चेक करने के बाद पार्सल यान को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है. रेलवे पार्सल यान को ठीक करने में करीब 2 घंटे का वक्त लगा. हालांकि अधिकारियों ने आश्वस्त किया इस घटना से रेलवे को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना को लेकर डीआरएम कमल किशोर सिन्हा और एडीआरएम आशीष झा ने कहा कि बफर में दिक्कत आई थी, जिस कारण इस ट्रेन को भूली हॉल्ट पर खड़ा किया गया और उसे दुरुस्त कर लिया गया है. ट्रेन को अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है.
वहीं इस घटना के बाद भूली रेलवे फाटक को मरम्मती कार्य के दौरान बंद रखा गया. फाटक बंद होने के कारण दोनों ओर से लोगों की भीड़ लग गई. रेलवे फाटक के एक ओर से दूसरी ओर जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.