ETV Bharat / state

धनबाद में अवैध कोयला डिपो में छापेमारी, भारी मात्रा में कोयला बरामद, महिला समेत तीन के खिलाफ एफआईआर

धनबाद में कोयले के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. धनसार थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 44 टन से ज्यादा कोयला बरामद किया गया है. illegal coal depot in Dhanbad

Raid in illegal coal depot in Dhanbad
Raid in illegal coal depot in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 11:46 AM IST

धनबाद में अवैध कोयला डिपो में छापेमारी

धनबादः जिले में अवैध कोयले की तस्करी का धंधा जारी है. टास्क फोर्स की बैठक होने के बाद छापेमारी होती है, लेकिन छापेमारी के बाद कोयले का काला खेल फिर से शुरू हो जाता है. ताजा मामला धनसार थाना क्षेत्र के पथराकुली का है, जहां अवैध कोयला डिपो का संचालन हो रहा था. एसडीएम के निर्देश पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कोयला यहां से बरामद हुआ है. डिपो का संचालन कर रहे तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

ये भी पढ़ेंः गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कोयला तस्करी पर दिया बड़ा बयान, कहा- पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से दिन के उजाले में हो रहा कारोबार

अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के निर्देश पर धनसार थाना क्षेत्र के पथराकुली में छापेमारी की गई. धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने दलबल के साथ छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि काफी दिनों से यहां कोयले के अवैध डिपो का संचालन किया रहा था.

वहीं धनबाद एसडीएम उदय कुमार रजक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अवैध कोयला डिपो संचालन की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर धनसार थाना को कार्रवाई का आदेश दिया गया. धनसार थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पथराकुली में भारी मात्रा में कोयला जब्त किया है. करीब 44 टन कोयला जब्त किया गया है. मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. सुनीता देवी समेत उनके दो सहयोगी सूरज चौहान और दीपक साव के साथ अन्य लोगों के खिलाफ अवैध कोयला भंडारण और कोयले के कारोबार को लेकर धनसार थाना में मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि धनबाद उपायुक्त वरूण रंजन ने जिला टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन और भंडारण को लेकर गंभीरता पूर्वक त्वरित कार्रवाई करने का दिशा निर्देश जारी किया है. जिसके बाद से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और केंद्रीय सुरक्षा बल अवैध तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

धनबाद में अवैध कोयला डिपो में छापेमारी

धनबादः जिले में अवैध कोयले की तस्करी का धंधा जारी है. टास्क फोर्स की बैठक होने के बाद छापेमारी होती है, लेकिन छापेमारी के बाद कोयले का काला खेल फिर से शुरू हो जाता है. ताजा मामला धनसार थाना क्षेत्र के पथराकुली का है, जहां अवैध कोयला डिपो का संचालन हो रहा था. एसडीएम के निर्देश पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कोयला यहां से बरामद हुआ है. डिपो का संचालन कर रहे तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

ये भी पढ़ेंः गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कोयला तस्करी पर दिया बड़ा बयान, कहा- पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से दिन के उजाले में हो रहा कारोबार

अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के निर्देश पर धनसार थाना क्षेत्र के पथराकुली में छापेमारी की गई. धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने दलबल के साथ छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि काफी दिनों से यहां कोयले के अवैध डिपो का संचालन किया रहा था.

वहीं धनबाद एसडीएम उदय कुमार रजक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अवैध कोयला डिपो संचालन की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर धनसार थाना को कार्रवाई का आदेश दिया गया. धनसार थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पथराकुली में भारी मात्रा में कोयला जब्त किया है. करीब 44 टन कोयला जब्त किया गया है. मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. सुनीता देवी समेत उनके दो सहयोगी सूरज चौहान और दीपक साव के साथ अन्य लोगों के खिलाफ अवैध कोयला भंडारण और कोयले के कारोबार को लेकर धनसार थाना में मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि धनबाद उपायुक्त वरूण रंजन ने जिला टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन और भंडारण को लेकर गंभीरता पूर्वक त्वरित कार्रवाई करने का दिशा निर्देश जारी किया है. जिसके बाद से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और केंद्रीय सुरक्षा बल अवैध तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Nov 3, 2023, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.