धनबाद: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और लगातार भीड़-भाड़ इलाकों में छापेमारी कर रहा है. बीते दिनों जिले के बैंक मोड़ इलाके में भी लॉकडाउन के निर्देशों का पालन नहीं होने पर छापेमारी हुई थी. वहीं, मंगलवार को भी एसडीएम के नेतृत्व में हीरापुर इलाके में छापेमारी की गई, जिसके बाद पूरे इलाके के दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
बता दें कि धनबाद में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लोग जागरूक नहीं हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन अब छापेमारी में जुट गया है.
इसे भी पढ़ें- रांची: BIT के नए कुलपति बने डॉ. इंद्रनील मन्ना, आईआईटी में भी दे चुके हैं सेवा
एसडीएम ने की छापेमारी
मंगलवार को हीरापुर इलाके में धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम छापेमारी के लिए पहुंचे, जिसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया. बहुत सारे दुकानदार मास्क भी लगाकर नहीं बैठे हुए थे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी. ऐसे में हीरापुर इलाके में 5 दुकानों को सील कर दिया गया.
घरों में ही रहने की अपील
एसडीएम ने कहा कि धनबाद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन लोगों से लगातार घरों में ही रहने की अपील कर रहा है. साथ ही अगर घर से निकले तो सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का पालन जरूर करें. साथ ही उन्होंने कहा कि जो कोई भी दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के निर्देशों का पालन नहीं करेंगा, वह सचेत हो जाएं क्योकि इस प्रकार की छापेमारी आगे लगातार जारी रहेगी.