धनबादः झरिया थाने की पुसिल को सूचना मिली कि कोयरीबांध के पास दुकान में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. इस सूचना के आधार पर झरिया थाने की पुलिस गुरुवार शाम सिविल ड्रेस में छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में दुकान से अवैध देसी-विदेशी शराब बरामद की है. किराना दुकान के मालिक का नाम प्रह्लाद साव है, जो छापेमारी के दौरान दुकान में ही था. पुलिस दुकानदार से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में युवक की हत्या, गोमो स्टेशन के पास मिली लाश
झरिया थाना के एएसआई सचिदानंद गुप्ता ने बताया कि प्रह्लाद साव के नारायण किराना स्टोर में छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान देसी-विदेशी शराब और बीयर बरामद की गई है. पुलिस बरामद किए शराब की जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही दुकानदार से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.