धनबादः बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, दिवगंत राजकिशोर महतो के परिजनों को सांत्वना देने धनबाद पहुंचे. इसके पहले उन्होंने गांधी सेवा सदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने राज किशोर महतो के बहाने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को घेरा और कहा कि बिनोद बाबू के परिवार को सम्मान न मिलना दुखद है.
ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री की हालत में सुधार, सामान्य रूप से कर रहे श्वसन, जल्द घर लौटने की संभावना
व्यर्थ नहीं जाएगा कार्यकर्ताओं का बलिदान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार ममता के आतंक का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा. पश्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी, इस बार पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा.इसके लिए पार्टी मंथन कर रही है, उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से गृह मंत्री से लेकर तमाम वरिष्ठ नेता पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रवास कर रहे हैं. 100 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में शहीद हुए हैं. कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.