ETV Bharat / state

राजकिशोर के बहाने रघुवर ने जेएमएम को घेरा, कहा-बिनोद बाबू के परिजनों को सम्मान न देना दुखद - press conference of raghuvar das in dhanbad

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, दिवगंत राजकिशोर महतो के परिजनों को सांत्वना देने धनबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जेएमएम की ओर से बिनोद बाबू के परिवार को सम्मान न दिया जाना दुखद है.

former cm of jharkhand
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 5:43 PM IST

धनबादः बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, दिवगंत राजकिशोर महतो के परिजनों को सांत्वना देने धनबाद पहुंचे. इसके पहले उन्होंने गांधी सेवा सदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने राज किशोर महतो के बहाने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को घेरा और कहा कि बिनोद बाबू के परिवार को सम्मान न मिलना दुखद है.

देखें पूरी खबर
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रघुवर दास ने एक सवाल के जवाब में कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का कोई भी बड़ा नेता दिवगंत राजकिशोर महतो के परिजनों को सांत्वना देने नहीं पहुंचा, जबकि बीजेपी नेता हमेशा ही आंदोलनकारियों को सम्मान देते रहे हैं. उन्होंने बताया कि बिनोद बिहारी महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं, उनका पूरा परिवार ही आंदोलन में सक्रिय रहा है. बिनोद बिहारी के परिवार के पूर्व सांसद रह चुके राजकिशोर और उनके परिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के तरफ से सम्मान नहीं मिलना दुखद है.

ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री की हालत में सुधार, सामान्य रूप से कर रहे श्वसन, जल्द घर लौटने की संभावना

व्यर्थ नहीं जाएगा कार्यकर्ताओं का बलिदान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार ममता के आतंक का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा. पश्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी, इस बार पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा.इसके लिए पार्टी मंथन कर रही है, उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से गृह मंत्री से लेकर तमाम वरिष्ठ नेता पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रवास कर रहे हैं. 100 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में शहीद हुए हैं. कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

धनबादः बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, दिवगंत राजकिशोर महतो के परिजनों को सांत्वना देने धनबाद पहुंचे. इसके पहले उन्होंने गांधी सेवा सदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने राज किशोर महतो के बहाने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को घेरा और कहा कि बिनोद बाबू के परिवार को सम्मान न मिलना दुखद है.

देखें पूरी खबर
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रघुवर दास ने एक सवाल के जवाब में कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का कोई भी बड़ा नेता दिवगंत राजकिशोर महतो के परिजनों को सांत्वना देने नहीं पहुंचा, जबकि बीजेपी नेता हमेशा ही आंदोलनकारियों को सम्मान देते रहे हैं. उन्होंने बताया कि बिनोद बिहारी महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं, उनका पूरा परिवार ही आंदोलन में सक्रिय रहा है. बिनोद बिहारी के परिवार के पूर्व सांसद रह चुके राजकिशोर और उनके परिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के तरफ से सम्मान नहीं मिलना दुखद है.

ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री की हालत में सुधार, सामान्य रूप से कर रहे श्वसन, जल्द घर लौटने की संभावना

व्यर्थ नहीं जाएगा कार्यकर्ताओं का बलिदान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार ममता के आतंक का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा. पश्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी, इस बार पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा.इसके लिए पार्टी मंथन कर रही है, उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से गृह मंत्री से लेकर तमाम वरिष्ठ नेता पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रवास कर रहे हैं. 100 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में शहीद हुए हैं. कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.