ETV Bharat / state

पोखरिया की भराई करने पहुंचे BCCL अधिकारियों को झेलना पड़ा गुस्सा, बैरंग लौटे - BCCL अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन

बीसीसीएल के फायर पैच आउटसोर्सिंग स्थित जल स्रोत को ओबी भराई करने पहुंचे BCCL अधिकारियों का ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. बीसीसीएल अधिकारियों से ग्रामीणों की जमकर नोकझोंक हुई. आखिरकार महिलाओं को उग्र होता दे अधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

protest-of-woman-in-dhanbad-bccl-officials-who-came-to-fill-pokharia-had-to-face-anger
पोखरिया की भराई करने पहुंचे BCCL अधिकारियों को झेलना पड़ा गुस्सा
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 2:40 PM IST

धनबाद: बीसीसीएल के फायर पैच आउटसोर्सिंग स्थित जल स्रोत को ओबी भराई करने पहुंचे BCCL अधिकारियों का ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. बीसीसीएल अधिकारियों से ग्रामीणों की जमकर नोकझोंक हुई. आखिरकार महिलाओं को उग्र होता दे अधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर: सांबा में तीन पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्कर मारे गए

दरअसल बीसीसीएल के फायर पैंच आउटसोर्सिंग स्थित जल स्रोत की भराई करने बीसीसीएल के अधिकारी पहुंचे थे, जिसका मोहलीडीह के ग्रामीण विरोध करने लगे. विरोध करने में ज्यादातर महिलाएं ही थीं. महिलाओं ने बीसीसीएल अधिकारियों को बताया कि यहां पानी की घोर समस्या है. इसी पोखर से दैनिक काम करते हैं. इससे वे नहाने से लेकर पीने तक का पानी लेते हैं. आउटसोर्सिंग के चलते ही आसपास के सभी चापाकल सूख गए हैं. इसी पोखरिया पर ही लोग शादी, ब्याह सहित अन्य काम के लिए आश्रित हैं. मोहलबनी बस्ती, बड़कीटांड, महतो बस्ती, मल्लिक बस्ती, मांझी बस्ती को इससे लाभ है. इसको भरने से 5 गांवों के लोगों को पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ेगी.

BCCL अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन
इधर अधिकारी पहले तो ग्रामीणों की बात सुनने को तैयार नहीं थे. इसी दौरान महिलाओं पर अधिकारी ने विवादित टिप्पणी कर दी. इससे मामला और बिगड़ गया. महिलाओं तो पहले से ही आक्रोशित थीं, साथ खड़े पुरुष भी भड़क गए. अधिकारियों की पिटाई की बात होने लगे. इस तरह मामला बिगड़ता देख अधिकारी बैरंग वापस चले गए. एक स्थानीय महिला ने बताया कि यहां कोई चापाकल नहीं है. 5 गांव के ग्रामीण इसी पोखरे पर निर्भर हैं. सभी दैनिक काम से लेकर शादी ब्याह के लिए यहीं से पानी मिलता. इसके बावजूद अधिकारी इसे भरने पर आमादा हैं.

धनबाद: बीसीसीएल के फायर पैच आउटसोर्सिंग स्थित जल स्रोत को ओबी भराई करने पहुंचे BCCL अधिकारियों का ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. बीसीसीएल अधिकारियों से ग्रामीणों की जमकर नोकझोंक हुई. आखिरकार महिलाओं को उग्र होता दे अधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर: सांबा में तीन पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्कर मारे गए

दरअसल बीसीसीएल के फायर पैंच आउटसोर्सिंग स्थित जल स्रोत की भराई करने बीसीसीएल के अधिकारी पहुंचे थे, जिसका मोहलीडीह के ग्रामीण विरोध करने लगे. विरोध करने में ज्यादातर महिलाएं ही थीं. महिलाओं ने बीसीसीएल अधिकारियों को बताया कि यहां पानी की घोर समस्या है. इसी पोखर से दैनिक काम करते हैं. इससे वे नहाने से लेकर पीने तक का पानी लेते हैं. आउटसोर्सिंग के चलते ही आसपास के सभी चापाकल सूख गए हैं. इसी पोखरिया पर ही लोग शादी, ब्याह सहित अन्य काम के लिए आश्रित हैं. मोहलबनी बस्ती, बड़कीटांड, महतो बस्ती, मल्लिक बस्ती, मांझी बस्ती को इससे लाभ है. इसको भरने से 5 गांवों के लोगों को पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ेगी.

BCCL अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन
इधर अधिकारी पहले तो ग्रामीणों की बात सुनने को तैयार नहीं थे. इसी दौरान महिलाओं पर अधिकारी ने विवादित टिप्पणी कर दी. इससे मामला और बिगड़ गया. महिलाओं तो पहले से ही आक्रोशित थीं, साथ खड़े पुरुष भी भड़क गए. अधिकारियों की पिटाई की बात होने लगे. इस तरह मामला बिगड़ता देख अधिकारी बैरंग वापस चले गए. एक स्थानीय महिला ने बताया कि यहां कोई चापाकल नहीं है. 5 गांव के ग्रामीण इसी पोखरे पर निर्भर हैं. सभी दैनिक काम से लेकर शादी ब्याह के लिए यहीं से पानी मिलता. इसके बावजूद अधिकारी इसे भरने पर आमादा हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.