धनबाद: आदिवासी सूची में कुड़मी जाति को शामिल करने की मांग को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर विरोध-प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में सोनोत संताल समाज के लोग शामिल हुए और पुतला दहन किया. इस दौरान रणधीर वर्मा चौक पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा (Traffic stalled at Randhir Verma Chowk) गई. डीएसपी के वाहन को प्रदर्शन की वजह से लगी जाम से निकाल दिया गया. लेकिन एंबुलेंस और स्कूल बस को पास कराने की जवाबदेही ना तो पुलिस ने ली और ना ही प्रदर्शन करने वाले लोगों ने.
यह भी पढ़ें: धनबाद में कुड़मी जाति का आंदोलन, आदिवासी जाति में शामिल होने की मांग
विरोध-प्रदर्शन से सड़क जाम: धनबाद पब्लिक स्कूल की बस जाम में फसे रहने पर स्कूल बस ड्राइवर ने बताया कि पिछले आधे घंटे से जाम में फंसा हूं. दूसरी ट्रिप में स्कूल से बच्चे को वापस लाना है. उन्होंने कहा यह कि प्रशासन को आम जनता का ख्याल रखते हुए जाम को हटाना चाहिए था. वहीं जाम में फसे धनबाद कोर्ट की महिला अधिवक्ता ने कहा इस तरह सड़क जाम कर विरोध करना कही से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि इस जाम में एंबुलेंस और स्कूली बच्चे की बस घंटो से फसी है. पुलिस को जाम में फंसे एम्बुलेंस, स्कूल बस, आम लोगों को पास कराने का प्रयास करना चाहिए.
एक नजारा यह भी प्रदर्शन के दौरान देखने को मिला कि डीएसपी की गाड़ी प्रदर्शन कर रहे भीड़ में फंसी थी. उस भीड़ के ठीक पीछे स्कूल बस भी खड़ी थी. भीड़ को साइड करवाकर डीएसपी के गाड़ी को रास्ता दे दिया गया. लेकिन पीछे स्कूल बस खड़ी की खड़ी ही रह गई.
रणधीर वर्मा चौक पर यातायात बाधित: जिला का रणधीर वर्मा चौक जो मुख्य रुप से धरनास्थल बना हुआ है. प्रदर्शन के लिए यह जगह चयनित है. पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी यहां लगती है. लेकिन पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में आज जो हुआ. उस पर प्रशासन को गंभीर होने की जरूरत है. आज की घटनाक्रम से प्रशासन को सबक लेनी चाहिए. ताकि आने वाले दिन में फिर से दोहराई ना जा सके.