धनबाद: जिले के निजी स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर अभिभावक और छात्र संगठनों में काफी आक्रोश दिख रहा है. छात्र युवा संघर्ष मोर्चा की ओर से शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद डीनोबिली स्कूल और कार्मेल स्कूल के मनमानी के खिलाफ पुतला फूंका गया.
धनबाद रणधीर वर्मा चौक में छात्र युवा संघर्ष मोर्चा की ओर से कार्मेल स्कूल और धनबाद डीनोबिली स्कूल (सीएमआरआई) के प्रबंधन नीति और मनमानी के खिलाफ पुतला फूंका और कहा की फीस वृद्धि वापस नहीं हुई तो यह आंदोलन सड़क से सदन तक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- सूर्य धाम में पूरा हुआ राम मंदिर का निर्माण कार्य, 22 फरवरी से 29 तक चलेगा प्राण पतिष्ठा कार्यक्रम
छात्र युवा संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष ऋषिकांत यादव ने कहा कि अब छात्रों और अभिभावकों का दोहन नहीं होने दिया जाएगा और ना ही शिक्षा का व्यवसायीकरण होने दिया जाएगा. इन स्कूलों को फीस वृद्धि वापस लेनी पड़ेगी, अगर वापस नहीं लेते हैं तो संगठन और अभिभावक इस तानाशाही नीति को बर्दाश्त नहीं करेगी. इनकी मनमानी नहीं चलने देगी. इसके खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो राजभवन तक मार्च किया जाएगा.