धनबाद: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे आमलोग काफी परेशान होने लगे हैं. रविवार को धनबाद में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गया. पेट्रोल की कीमत शतक लगाया है, तो शहर के सामाजिक कार्यकर्ता राहगीरों को लड्डू खिलाकर विरोध जताया है.
यह भी पढ़ेंःरांची में पेट्रोल की कीमत ने लगाया शतक, डीजल भी सेंचुरी लगाने को बेकरार
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़तोरी होने से खाद्य समग्रियों की कीमत भी दिन-रात बढ़ रही है. सब्जी से लेकर प्याज, चावल, सरसो तेल सहित सभी सामानों की कीमत बढ़ रही है. इस महंगाई से मध्यवर्गीय लोग काफी परेशान हैं. लोगों ने बताया कि महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्र सरकार को आम लोगों को ध्यान में रखकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है.
गांधीवादी तरीके से विरोध
पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार होने के विरोध में कोयलांचल के युवाओं ने गांधीवादी तरीके से विरोध किया. शहर के रणधीर वर्मा चौक पर राहगीरों को लड्डू खिलाकर विरोध जताया.सामाजिक कार्यकर्ता शशी पांडेय ने कहा कि आज पेट्रोल की कीमत शतक लगाया है. कोई खिलाड़ी क्रिकेट के मैच में शतक लगाता है, तो पूरा देश ताली बजाता है और खुशी जाहिर करता है. आज पेट्रोक की कीमत भी शतक लगाया है, तो खुशी में लोगों को लड्डू खिला रहे हैं और ताली बजा रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं.