धनबाद: बाघमारा निवासी प्रोफेसर असित कुमार राय की टाटा में रविवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. उनके पार्थिव शरीर सोमवार को बाघमारा उनके आवास पर लाया गया. घटना के बाद से उनकी पत्नी और बेटा का का रो-रोकर बुरा हाल है. जमुनिया नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढे़ं:- रघुवर दास ने साधा हेमंत सरकार पर निशाना, कहा- सरकार ने नहीं पूरा किया एक भी वादा
प्रोफेसर असित राय पांच भाई हैं. उनके बड़े भाई बाघमारा के लोकप्रिय डॉक्टर हैं. पूरे परिवार का बाघमारा में एक अलग पहचान है. बाघमारा कॉलेज बाघमारा में प्रोफेसर असित राय पढ़ाते थे. कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी, जिसके बाद उनका इलाज जारी था. प्रोफेसर के आचनक मौत से बाघमारा का हर वर्ग दुखी है. प्रोफेसर अपने घरों पर भी बच्चों को वाणिज्य पढ़ाते थे. उनकी खासियत थी कि कभी विद्यार्थियों को पैसे के लिए पढ़ाना नहीं छोड़ा. दर्जनों छात्र स्टूडेंट्स को उन्होंने मुफ्त में शिक्षा दी है. उनकी मौत की खबर सुनकर सभी विद्यार्थियों में शोक की लहर है. कॉलेज के सभी शिक्षक भी काफी दुखी हैं. कॉलेज में भी शिक्षकों विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.