धनबाद: जिले के सिंदरी हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. लगभग 20 वर्ष के बाद हर्ल में एक बॉयलर का ट्रायल शुरू हो गया है. सिन्दरी प्लांट में दो बॉयलर लगे हुए है. मार्च 2022 से यूरिया का उत्पादन शुरू हो जायेगा. अत्याधुनिक तकनीक से बने इस प्लांट में प्रतिदिन लगभग 3,000 मैट्रिक टन निम कोटेड यूरिया का उत्पादन होगा.
ये भी पढ़ें- दिसंबर से शुरू होगा सिंदरी खाद कारखाने में उत्पादन, 1,500 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
सिंदरी खाद कारखाना से 1500 लोगों को रोजगार
जीएम कामेश्वर झा ने बताया कि सभी कार्य पूरे होने के साथ-साथ मार्च 2022 के अंतिम सप्ताह तक सिन्दरी खाद कारखाने से उत्पादन शुरू हो जाएगा. साथ ही डीएम वाटर, एचआरएसजी (हीट रिजर्व सिस्टम जनरेटर), यूरिया सब स्टेशन चार्ज कर लिया गया है. साथ ही इस महीने के लास्ट में इमरजेंसी डीजल जेनरेटर का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. सिंदरी खाद कारखाना में उत्पादन शुरू होने से 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
सिंदरी खाद कारखाना 31 दिसम्बर 2002 में बीमार एवं रुग्ण उद्योगों की श्रेणी में आकर बंद हो गया था. बंद होने के वर्षों बाद पहली बार धुंआ देख कर स्थानिए लोगों में काफी खुसी का माहौल है. 25 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्ल का शिलान्यास किया गया था. लेकिन कोरोना काल के कारण इसके उत्पादन में लगभग एक साल की देरी हुई है. स्थानीय मजदूर यूनियन से जुड़े लोगों ने देरी होने के कई अन्य कारण भी बताए हैं. सिंदरी के साथ-साथ पूरे कोयलांचल में खुशी की लहर दौड़ गई है. सिंदरी शहर में खुशहाली लौटने की उम्मीद स्थानीय लोगों ने जताई है.
2021 में ही इस फैक्ट्री में उत्पादन शुरू हो जाना था लेकिन कोरोना का के साथ-साथ कई अन्य कारण भी हो हुई. 2018 से लेकर अब तक कई बार GM बदले गए जिस कारण उत्पादन बाधित हुई और समय पर उत्पादन शुरू नहीं किया जा सका. अब इसकी टेस्टिंग हो चुकी है और बॉयलर से धूंआ निकलते देखते ही सिंदरी वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. लगभग 20 वर्षों के बाद इस फैक्ट्री की शुरुआत हो रही है. 20 वर्षों तक फैक्ट्री के बंद रहने के कारण लगभग यह शहर वीरान सा पड़ा था. लेकिन अब फैक्ट्री के चालू हो जाने से इस शहर में रौनक देखने को मिलेगी. ईटीवी भारत से बात करते हुए हर्ल के जीएम कामेश्वर झा ने बताया कि मार्च 2022 से पूरी तरह से इस फैक्ट्री से उत्पादन शुरू हो जाएगा.