ETV Bharat / state

Dhanbad News: डाक विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टी स्थगित की, रक्षाबंधन पर्व को लेकर उठाया यह कदम - धनबाद न्यूज

धनबाद में डाक विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टी स्थगित कर दी है. रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है.

Postal Department postponed leave of employees due to Rakshabandhan festival in Dhanbad
Postal Department postponed leave of employees due to Rakshabandhan festival in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 30, 2023, 3:30 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: भाई-बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन गुरुवार को है. भाई या बहन खुद जब नहीं पहुंच पाते हैं, राखी बांधने या बंधवाने तो ऐसी स्थिति में डाकघर की भूमिका काफी अहम हो जाती है. राखी भाइयों तक पहुंचे, इसके लिये डाकघर से पोस्ट कर भेजने का काम किया जाता है. भाई बहन के इस पवित्र पर्व को लेकर धनबाद डाक विभाग ने पहले से विशेष तैयारी कर रखी थी. राखी को समय पर पहुचाने को लेकर कर्मी से लेकर अधिकारी ओवरटाइम काम कर रहे हैं. इसके साथ ही भाइयों की कलाइयों पर राखियां समय से बंध जाए, इसके लिए गुरुवार को डाक विभाग ने अपने कर्मियों की छुट्टी स्थगित कर दी है.

ये भी पढ़ेंः रक्षाबंधन का त्योहार मनाने में डाक विभाग की रही अहम भूमिका, 1लाख 56 हजार राखियों को भाइयों के पास पहुंचाया

धनबाद में राखियों को भेजने वालों की भीड़ प्रधान डाकघर के साथ-साथ क्षेत्रीय डाकघरों में पहले से ही हो रही थी. अब राखियों को सही स्थान तक समय से पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक कर्मियों के ऊपर है. डाक कर्मी लगातार कोशिश कर रहे हैं कि किसी भाई की कलाई सुनी ना रह जाए. इसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

वरिष्ठ डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने बताया कि राखियों के लिए प्लास्टिक कोटेड एक विशेष प्रकार का लिफाफा डाक विभाग की ओर से जारी किया गया था. बारिश के कारण राखियां खराब ना हो इसके लिए यह व्यवस्था डाक विभाग की तरफ से दी गई थी. जिसकी कीमत दस रुपए रखी गई थी. उन्होंने बताया कि अभी तक बोकारो जिले में 912 और धनबाद जिले में 593 राखी का पोस्ट हो चुका है. शेष बची हुई राखियों को भाइयों तक पहुंचाने के लिए गुरुवार रक्षा बंधन के दिन की छुट्टी स्थगित कर दी गई है.

वरिष्ठ डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने कहा कि जब भगवान श्री कृष्ण ने शिशुपाल का वध किया था तो उसे समय उनकी उंगली कट गई थी. तभी द्रौपदी ने अपने आंचल का कुछ हिस्सा फाड़ कर उनकी उंगली में बांधा था. उसके बाद से ही इस पर्व की शुरुआत हुई और तभी से ही रक्षाबंधन का यह पर्व बहुत ही पवित्रता के साथ मनाया जाता है. रक्षाबंधन को लेकर सभी कर्मी समय से अधिक काम कर रहे हैं. ऐसे में इस पवित्र पर्व का अहसास बहुत अधिक समझ आता है.

देखें वीडियो

धनबाद: भाई-बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन गुरुवार को है. भाई या बहन खुद जब नहीं पहुंच पाते हैं, राखी बांधने या बंधवाने तो ऐसी स्थिति में डाकघर की भूमिका काफी अहम हो जाती है. राखी भाइयों तक पहुंचे, इसके लिये डाकघर से पोस्ट कर भेजने का काम किया जाता है. भाई बहन के इस पवित्र पर्व को लेकर धनबाद डाक विभाग ने पहले से विशेष तैयारी कर रखी थी. राखी को समय पर पहुचाने को लेकर कर्मी से लेकर अधिकारी ओवरटाइम काम कर रहे हैं. इसके साथ ही भाइयों की कलाइयों पर राखियां समय से बंध जाए, इसके लिए गुरुवार को डाक विभाग ने अपने कर्मियों की छुट्टी स्थगित कर दी है.

ये भी पढ़ेंः रक्षाबंधन का त्योहार मनाने में डाक विभाग की रही अहम भूमिका, 1लाख 56 हजार राखियों को भाइयों के पास पहुंचाया

धनबाद में राखियों को भेजने वालों की भीड़ प्रधान डाकघर के साथ-साथ क्षेत्रीय डाकघरों में पहले से ही हो रही थी. अब राखियों को सही स्थान तक समय से पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक कर्मियों के ऊपर है. डाक कर्मी लगातार कोशिश कर रहे हैं कि किसी भाई की कलाई सुनी ना रह जाए. इसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

वरिष्ठ डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने बताया कि राखियों के लिए प्लास्टिक कोटेड एक विशेष प्रकार का लिफाफा डाक विभाग की ओर से जारी किया गया था. बारिश के कारण राखियां खराब ना हो इसके लिए यह व्यवस्था डाक विभाग की तरफ से दी गई थी. जिसकी कीमत दस रुपए रखी गई थी. उन्होंने बताया कि अभी तक बोकारो जिले में 912 और धनबाद जिले में 593 राखी का पोस्ट हो चुका है. शेष बची हुई राखियों को भाइयों तक पहुंचाने के लिए गुरुवार रक्षा बंधन के दिन की छुट्टी स्थगित कर दी गई है.

वरिष्ठ डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने कहा कि जब भगवान श्री कृष्ण ने शिशुपाल का वध किया था तो उसे समय उनकी उंगली कट गई थी. तभी द्रौपदी ने अपने आंचल का कुछ हिस्सा फाड़ कर उनकी उंगली में बांधा था. उसके बाद से ही इस पर्व की शुरुआत हुई और तभी से ही रक्षाबंधन का यह पर्व बहुत ही पवित्रता के साथ मनाया जाता है. रक्षाबंधन को लेकर सभी कर्मी समय से अधिक काम कर रहे हैं. ऐसे में इस पवित्र पर्व का अहसास बहुत अधिक समझ आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.