धनबादः राज्य के 6 जिलों के 10 हजार 388 पोषण सखियों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. विभाग की ओर से इस संबंध में पत्र मिलने के बाद पोषण सखी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. इसको लेकर पिछले दिनों पोषण सखियों ने झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के आवास रघुकुल का घेराव भी किया था. अब इसको लेकर रविवार को झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ के बैनर तले पोषण सखियों ने धनबाद सांसद पीएन सिंह को एक ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें-धनबाद में पोषण सखियों ने विधायक आवास का किया घेराव, मानदेय बढ़ाने के बदले कर दिया गया सेवा मुक्त
पोषण सखियों ने ज्ञापन के माध्यम से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से कॉन्ट्रैक्ट बहाल कराने की मांग की. विभाग से पत्र सौंपे जाने के बाद पोषण सखियों ने राज्य सरकार से सेवा समाप्त किए जाने का कारण भी पूछा था. जिसके जवाब में राज्य सरकार ने कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा पोषण सखी से संबंधित अंशदान पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. राज्य सरकार के इस दो टूक जवाब के बाद पोषण सखियों ने केंद्र सरकार से अंशदान देने की गुजारिश की है.पोषण सखियों के ज्ञापन पर सांसद पीएन सिंह ने सकारात्मक आश्वासन दिया है. सांसद ने पोषण सखियों की मांग को लोकसभा में रखने की बात कही है.
झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ की अध्यक्ष सोनी पासवान ने कहा कि विभाग से पत्र मिलने के बाद हम सभी काफी परेशान हैं. राज्य और केंद्र सरकार के बीच पोषण सखी पीस रहीं हैं.पोषण सखियों के भविष्य के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए.