धनबाद: बाघमारा के सिजुआ में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह के जरिए खोले गए स्वर्गीय राजीव गांधी जन आहार केंद्र में प्रत्येक दिन हजारों लोग भोजन कर रहे है. इसी कड़ी में रविवार को भी जन आहार केंद्र में गरीब, दिहाड़ी, मजदूर और असहाय लोगों ने भोजन किया.
वहीं, रविवार को कांग्रेस प्रदेश सचिव ने अपने बेटे रणवीर सिंह के साथ जरूरतमंद लोगों को भोजन परोसा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन जब तक रहेगा तब तक यह जन आहार केंद्र संचालित होता रहेगा. केंद्र खुलने के बाद से हजारों जरूरतमंद लोग भोजन कर रहे है. बाघमारा कोयलांचल में कोलयरी में काम करने वाले मजदूर अधिक हैं, जो इस लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गए हैं. इस विकट परिस्थिति में कांग्रेस पार्टी उनके साथ है. उन सभी लोगों की मदद लगातार की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पाकुड़: महाराष्ट्र से आए प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अस्पताल में किया गया भर्ती
वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने कहा कि केंद्र के माध्यम से बना हुआ भोजन और साथ ही सूखा राशन भी लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है की कोई घबराए नहीं उनके साथ पार्टी है. वे सभी सावधानी से रहें. कोरोना की इस लड़ाई में सावधानी बरतते हुए उसे हराया जा सकता है.