ETV Bharat / state

धनबाद में साइबर अपराधी को पकड़ने के लिए नदी में कूदा पुलिसकर्मी लापता, तलाश जारी

cyber criminal in Dhanbad. धनबाद में साइबर अपराधी को पकड़ने गया एक पुलिसकर्मी नदी में लापता हो गया है. गुरुवार को काफी तलाश के बाद वो नहीं मिला. आज भी उसकी तलाश जा रही है.

Policeman missing while catching cyber criminal in Dhanbad
Policeman missing while catching cyber criminal in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 19, 2024, 9:31 AM IST

Updated : Jan 19, 2024, 9:43 AM IST

धनबाद में लापता पुलिसकर्मी की तलाश जारी

धनबादः छापेमारी के दौरान साइबर अपराधी को पकड़ने गए एक पुलिसकर्मी ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन देखते ही देखते वह अन्य पुलिस कर्मियों की आंख से ओझल हो गया. मौके मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिला. अंत में मामले की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. शाम ढलने के साथ ही अंधेरा होने के कारण लापता पुलिसकर्मी की खोजबीन नहीं की जा सकी है.

टुंडी थाना क्षेत्र के सोनाद में साइबर अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान एक साइबर अपराधी मौके से भाग खड़ा हुआ. साइबर अपराधी पांडेयडीह बेजराबाद बराकर नदी की ओर भागा. अपराधी बराकर नदी घाट से पानी में घुस गया. पुलिसकर्मी भी उसका पीछा करते हुए नदी में प्रवेश कर गया. पुलिस कर्मी अपराधी का पीछा करते करते अचानक नदी में लापता हो गया.

साथी पुलिस कर्मियों के द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई. लेकिन कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद टुंडी थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद टुंडी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. अंधेरा होने के कारण खोजबीन नहीं की जा सकी. लापता हुए पुलिसकर्मी का नाम संदीप मंडल बताया जा रहा है.

पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बताया कि आज (19 जनवरी) सुबह गोताखोर की टीम को बुलाया गया है. गोताखोर की टीम नदी में उसे तलाश करेगी. सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि खोजबीन अब भी जारी है.

ये भी पढ़ेंः

कोडरमा के वृंदाहा वाटरफॉल में लापता युवक का शव तीसरे दिन बरामद, नए साल के जश्न के दौरान हुआ था हादसा

हजारीबाग से लापता बच्चा कोडरमा में बरामद, दो लाख 95 हजार में हुआ था सौदा, बच्चा चोर गिरोह के छह लोग गिरफ्तार

धनबाद में लापता पुलिसकर्मी की तलाश जारी

धनबादः छापेमारी के दौरान साइबर अपराधी को पकड़ने गए एक पुलिसकर्मी ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन देखते ही देखते वह अन्य पुलिस कर्मियों की आंख से ओझल हो गया. मौके मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिला. अंत में मामले की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. शाम ढलने के साथ ही अंधेरा होने के कारण लापता पुलिसकर्मी की खोजबीन नहीं की जा सकी है.

टुंडी थाना क्षेत्र के सोनाद में साइबर अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान एक साइबर अपराधी मौके से भाग खड़ा हुआ. साइबर अपराधी पांडेयडीह बेजराबाद बराकर नदी की ओर भागा. अपराधी बराकर नदी घाट से पानी में घुस गया. पुलिसकर्मी भी उसका पीछा करते हुए नदी में प्रवेश कर गया. पुलिस कर्मी अपराधी का पीछा करते करते अचानक नदी में लापता हो गया.

साथी पुलिस कर्मियों के द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई. लेकिन कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद टुंडी थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद टुंडी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. अंधेरा होने के कारण खोजबीन नहीं की जा सकी. लापता हुए पुलिसकर्मी का नाम संदीप मंडल बताया जा रहा है.

पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बताया कि आज (19 जनवरी) सुबह गोताखोर की टीम को बुलाया गया है. गोताखोर की टीम नदी में उसे तलाश करेगी. सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि खोजबीन अब भी जारी है.

ये भी पढ़ेंः

कोडरमा के वृंदाहा वाटरफॉल में लापता युवक का शव तीसरे दिन बरामद, नए साल के जश्न के दौरान हुआ था हादसा

हजारीबाग से लापता बच्चा कोडरमा में बरामद, दो लाख 95 हजार में हुआ था सौदा, बच्चा चोर गिरोह के छह लोग गिरफ्तार

Last Updated : Jan 19, 2024, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.