ETV Bharat / state

पुलिस ने नाबालिग के अपहरण कांड को महज चार घंटे में सुलझाया, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - Jharkhand news

धनबाद की लोयाबाद पुलिस ने एक नाबालिग के अपहरण कांड को मजह चार घंटों में सुलझा लिया (Police solved the kidnapping case of minor). पुलिस ने बच्चे के अपहरण में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Police solved the kidnapping case of minor in just four hours in Dhanbad
Police solved the kidnapping case of minor in just four hours in Dhanbad
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 10:41 AM IST

धनबाद: जिले के लोयाबाद पुलिस ने नबालिग लड़के के अपहरण कांड को महज 4 घंटे के अंदर सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है (Police solved the kidnapping case of minor). नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के एक वाहन को भी जब्त किया गया है.

जानकारी के अनुसार, लौयाबाद पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से नबालिग के अपहरण कांड का खुलासा करने में कामयाब हुई. पुलिस ने अपहरण के तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. वहीं एक अन्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से फरार है. अपह्वत किशोर गणेश नोनिया साहिबगंज जिले का रहने वाला है. वह जोगता में अपने रिश्तेदार के यहां दीपावली मनाने आया था. जहां लोयाबाद में पटाखा खरीदने के दौरान अपहरणकर्ताओं ने गणेश नोनिया का अपहरण कर लिया था.


अपहृत नाबालिग गणेश नोनिया के सगे चाचा पांडु नोनिया के लिखित शिकायत पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस नबालिग की छानबीन में जुट गई थी. अपहरणकर्ताओं ने नबालिग की रिहाई के लिए दो लाख की फिरौती मांगी थी. नबालिग के परिजन ने बताया कि गणेश बाजार पटाखा खरीदने गया था. इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया था. थाना प्रभारी विकास यादव ने कहा कि साहिबगंज से आये एक नबालिग के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. मामले में तीन आरोपी पकड़ा गया है. एक अन्य फरार है.

धनबाद: जिले के लोयाबाद पुलिस ने नबालिग लड़के के अपहरण कांड को महज 4 घंटे के अंदर सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है (Police solved the kidnapping case of minor). नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के एक वाहन को भी जब्त किया गया है.

जानकारी के अनुसार, लौयाबाद पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से नबालिग के अपहरण कांड का खुलासा करने में कामयाब हुई. पुलिस ने अपहरण के तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. वहीं एक अन्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से फरार है. अपह्वत किशोर गणेश नोनिया साहिबगंज जिले का रहने वाला है. वह जोगता में अपने रिश्तेदार के यहां दीपावली मनाने आया था. जहां लोयाबाद में पटाखा खरीदने के दौरान अपहरणकर्ताओं ने गणेश नोनिया का अपहरण कर लिया था.


अपहृत नाबालिग गणेश नोनिया के सगे चाचा पांडु नोनिया के लिखित शिकायत पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस नबालिग की छानबीन में जुट गई थी. अपहरणकर्ताओं ने नबालिग की रिहाई के लिए दो लाख की फिरौती मांगी थी. नबालिग के परिजन ने बताया कि गणेश बाजार पटाखा खरीदने गया था. इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया था. थाना प्रभारी विकास यादव ने कहा कि साहिबगंज से आये एक नबालिग के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. मामले में तीन आरोपी पकड़ा गया है. एक अन्य फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.