धनबाद:चिरकुंडा पुलिस को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर चपड़ा डंगाल क्षेत्र में कार्रवाई कर अवैध शराब जब्त किया है. पुलिस ने एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.
ये भी पढ़ें-प्रोजेक्ट भवन में फाइनेंस डिपार्टमेंट के कर्मी कर रहे काम, समय पर वेतन देना सरकार की प्राथमिकता
चिरकुंडा पुलिस के मुताबिक चिरकुंडा थाना क्षेत्र के चपड़ा डंगाल में अवैध शराब बनाए जाने की जानकारी मिली थी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान अवैध शराब के साथ आरोपी हरिपाल सेनापति को गिरफ्तार कर लिया गया. चिरकुंडा थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि काफी दिनों से अवैध शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी उसी आधार पर चिरकुंडा थाना द्वारा एक टीम गठित की गई. इस टीम ने चपाडा डंगाल में छापेमारी की और छापेमारी के दौरान विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया गया.