धनबाद: पुटकी थाना क्षेत्र से अपहृत हुई लड़की को पुलिस बयान दर्ज कराने के लिए सीजीएम कोर्ट लेकर पहुंची है, जहां सीजीएम कोर्ट के बाद उसे कोरोना जांच के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है. जांच के बाद सीजेएम में लड़की का बयान दर्ज कराया जाएगा. ज्योति जब कोर्ट पहुंची तो वह बुर्का पहने हुई दिखाई दी.
इसे भी पढे़ं-अपहृत लड़की को पुलिस ने किया बरामद, BJP के नेता प्रशासन और सरकार पर बना रहे थे दबाव
दर्ज कराया जा रहा बयान
ज्योति का पुलिस कोर्ट में बयान दर्ज कराने में जुटी है. लड़की के बयान के बाद ही न्यायालय यह निर्णय लेगी कि लड़की आखिर पिता के घर मे रहेगी या फिर कहीं और जाएगी. इस मामले को लेकर भाजपा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ता अपहृत लड़की की बरामदगी को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन पर दबाव बना रहे थे.
लड़की की बरामदगी के लिए बीजेपी के नेताओं ने 3 तारीख तक का अल्टीमेटम भी प्रशासन और सरकार को दिया था. लड़की की बरामदगी न होने पर आंदोलन की चेतावनी बीजेपी नेताओं ने दी थी. ज्योति ने फेसबुक के जरिए हेमंत सोरेन को जानकारी देते हुए बताया है कि पिता की तरफ से जान से मार देने की धमकी दी गई थी, जिस कारण अपने प्रेमी के साथ भागी थी.