धनबाद: जिले में शराब माफिया शराब तस्करी के लिए रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को गोविंदपुर थाने की पुलिस ने एक ट्रैक्टर जब्त किया. जिसमें ऊपर से बालू और नीचे तहखाने में 110 पेटी अवैध और नकली शराब बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- रांचीः बुढ़मू थाना में जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
पुलिस कर रही पूछताछ
इस पूरे मामले में पुलिस ने बिल्टू राम नामक मोतिहारी जिले के एक युवक को गिरफ्तार भी किया है. जो वाहन चलाकर आसनसोल से शराब को बिहार लेकर जा रहा था. वहीं थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से बिहार शराब ले जाई जा रही है और बगैर नंबर के ट्रैक्टर के सहारे ले जाया जा रहा है. पकड़े गए शख्स से पूछताछ की जा रही है. कई लोगों के नाम सामने आए हैं फिलहाल पूछताछ जारी है जो लोग भी उसमें शामिल होंगे उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
गोविंदपुर थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी लाख कोशिश कर ले, लेकिन पुलिस की नजर से वह नहीं बच सकता. पूरे मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है और एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र से किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को बढ़ावा नहीं होने दिया जाएगा.