धनबाद: पुलिस ने बराकर पुल के पास से एक 14 साल के नाबालिग लड़के को बरामद किया है. उसकी पहचान रवि कुमार के रुप में हुई है. रवि के भाई ने घर के पास रहने वाले दंपती पर गायब कराने की आरोप लगाया था. परिजनों ने कुमारधुबी में लिखित शिकायत देकर आशंका जाहिर की थी. रवि अपने घर से रविवार से ही गायब था. वो शिवलीबाड़ी मुड़ा धौड़ा का रहनेवाला है. पिता का नाम राजकुमार रवानी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : एक साथ उठीं 9 महिलाओं की अर्थियां, अंतिम संस्कार में नम हुईं आंखें
मौका देखकर भागने में रहा सफल
एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि बरामदगी के बाद रवि ने पूछताछ के क्रम में बताया कि चार लोग उसे कुमारधुबी केएफएस मैदान अपहरण कर ले गए थे. सोमवार को वो मौका देख कर भाग निकला. जिसके बाद वो भागकर बराकर पुल पहुंचा. किसी अनजान से मोबाइल लेकर उसने अपने परिजनों को फोन किया. जिसके बाद उसे बराकर पुल से बरामद किया गया है.
क्या था पूरा मामला
पुलिसिया पूछताछ में आरोपी दंपती ने बताया कि शिवलीबाड़ी के एक युवक ने उसकी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाया था. ये बात रवि ने उसे बताई थी. इसे लेकर उसने लड़के से मिलाने का आग्रह किया. रविवार को दोपहर रवि ने बताया कि वह लड़का कालीमंडा के पास रहता है. दंपती रवि के साथ उस लड़के से मिलने चले गए. लेकिन उस लड़के ने कोई वीडियो होने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद वे दोनों वापस लौट आए. उसके बाद ही रवि की कोई जानकारी नहीं थी. फिलहाल पुलिस दो बिंदुओं की जांच कर रही है. पहला ऑफ दूसरा खुद के भाग जाने की. इन दोनों बिंदु पर पुलिस तहकीकात कर रही है.