धनबादः कोरोना बीमारी के लेकर पुलिस जहां एक तरफ इसकी रोकथाम के लिए डियूटी कर रही है. वहीं दूसरी ओर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी भी कर रही है. इसी कड़ी में बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में 12 से अधिक थानों की पुलिस बल महिला पुलिस के साथ चिटाही स्थित विधायक आवास में छापेमारी करने पहुंची.
रविवार की देर रात विधायक की गिरफ्तारी के लिए 12 से अधिक थानों की पुलिस के साथ छापेमारी की गई. विधायक आवास को पुलिस बल विधायक की गिरफ्तारी को लेकर खंगाला गया. हालंकि पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना से दूसरी मौत, परिवार के सभी सदस्य भी हैं पॉजिटिव
वहीं, डीएसपी ने कहा कि कतरास थाना में अंकित कांड संख्या 178/19 को लेकर छापेमारी किया गया. गुप्त सूचना मिली थी कि विधायक ढुल्लू महतो अपने आवास में है. जिसके बाद छापेमारी किया गया. विधायक आवास को खंगाला गया, छापेमारी में विधायक आवास में नही मिले. डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तारी को लेकर आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा.