ETV Bharat / state

धनबाद में अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर एक्शन में पुलिस, मंडल जेल में हुई छापेमारी

धनबाद में अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर जिला प्रशासन एक्शन में है. बुधवार को मंडल जेल में पुलिस ने छापेमारी की. हालांकि, जेल से खैनी, बीड़ी छोड़ कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. पुलिस को आशंका थी कि अपराधी जेल से षड्यंत्र रच रहे हैं.

dhanbad mandal jail
धनबाद मंडल जेल
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 10:15 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 7:47 AM IST

धनबाद: जिले के मंडल जेल में बुधवार की शाम सिटी एसपी आर रामकुमार के नेतृत्व में अचानक छापेमारी की गई. कोयलांचल में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है. जेल से इंटरनेट कॉल के माध्यम से मिल रही धमकियों से व्यापारी काफी परेशान हैं. मंगलवार रात से ही एक मार्बल कारोबारी घनश्याम मित्तल भी अचानक लापता हो गए हैं और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. उनका अपहरण हुआ है या वह खुद कहीं चले गए हैं, यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. परिजनों ने पुलिस से संपर्क साधा है ताकि उनका पता लगाया जा सके. जेल छापेमारी को इन सभी चीजों से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. पुलिस ने नशे का सामान बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: एक पेंटर ऐसा भी...बड़े-बड़े चित्रकारों को टक्कर दे सकती है टिंकू की पेंटिंग, महज 17 साल की उम्र में जीत लिए 50 से ज्यादा मेडल

धनबाद में बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ

बता दें कि कोयलांचल धनबाद में बीते कुछ माह से अपराध में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. जेल में बंद अमन सिंह गिरोह के द्वारा व्यापारियों को लगातार फोन पर धमकी दी जा रही है और उनसे रंगदारी की मांग की जा रही है. बीते दिनों बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक कार शोरूम में दिनदहाड़े बमबाजी की घटना को भी अंजाम दिया गया था. हालांकि, पुलिस को इसमें सफलता भी हासिल हुई है और इस कांड में शामिल कई अपराधियों को पुलिस ने जेल भी भेजा है. बुधवार की शाम अचानक धनबाद जेल में हुई छापेमारी में सिटी एसपी आर रामकुमार, एडीएम विधि व्यवस्था कुमार ताराचंद, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, एएसपी मनोज स्वर्गीयार और कई डीएसपी के साथ-साथ विभिन्न थानों के थानेदार भी मौजूद रहे. पुलिस लाइन से भारी संख्या में महिला और पुरुष जवान को भी बुलाया गया था.

देखें पूरी खबर

जेल से षड्यंत्र रचने की आशंका

धनबाद जेल में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या में शामिल कई अपराधियों के साथ-साथ झरिया से पूर्व विधायक संजीव सिंह भी जेल में बंद हैं. साथ ही कई संगीन अपराधों में शामिल जिले के अपराधी और नक्सली भी जेल में बंद हैं. पुलिस को शंका थी कि अपराधी जेल से कुछ षड्यंत्र रच रहे हैं. इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए धनबाद जेल में छापेमारी की गई. हालांकि, जिला प्रशासन का कहना है कि यह औचक निरीक्षण था.

पत्रकारों से बात करते हुए सिटी एसपी आर राम कुमार ने कहा कि यह रूटीन छापेमारी थी और सभी वार्ड की जांच की गई है. खैनी, बीड़ी के अलावा कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. वहीं, लापता व्यवसाई मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में गंभीर है और जांच चल रही है. लेकिन जिस प्रकार से बीते कुछ माह से कोयलांचल में अपराध का ग्राफ बढ़ा है ऐसे में व्यापारी काफी दहशत में हैं.

धनबाद: जिले के मंडल जेल में बुधवार की शाम सिटी एसपी आर रामकुमार के नेतृत्व में अचानक छापेमारी की गई. कोयलांचल में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है. जेल से इंटरनेट कॉल के माध्यम से मिल रही धमकियों से व्यापारी काफी परेशान हैं. मंगलवार रात से ही एक मार्बल कारोबारी घनश्याम मित्तल भी अचानक लापता हो गए हैं और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. उनका अपहरण हुआ है या वह खुद कहीं चले गए हैं, यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. परिजनों ने पुलिस से संपर्क साधा है ताकि उनका पता लगाया जा सके. जेल छापेमारी को इन सभी चीजों से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. पुलिस ने नशे का सामान बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: एक पेंटर ऐसा भी...बड़े-बड़े चित्रकारों को टक्कर दे सकती है टिंकू की पेंटिंग, महज 17 साल की उम्र में जीत लिए 50 से ज्यादा मेडल

धनबाद में बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ

बता दें कि कोयलांचल धनबाद में बीते कुछ माह से अपराध में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. जेल में बंद अमन सिंह गिरोह के द्वारा व्यापारियों को लगातार फोन पर धमकी दी जा रही है और उनसे रंगदारी की मांग की जा रही है. बीते दिनों बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक कार शोरूम में दिनदहाड़े बमबाजी की घटना को भी अंजाम दिया गया था. हालांकि, पुलिस को इसमें सफलता भी हासिल हुई है और इस कांड में शामिल कई अपराधियों को पुलिस ने जेल भी भेजा है. बुधवार की शाम अचानक धनबाद जेल में हुई छापेमारी में सिटी एसपी आर रामकुमार, एडीएम विधि व्यवस्था कुमार ताराचंद, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, एएसपी मनोज स्वर्गीयार और कई डीएसपी के साथ-साथ विभिन्न थानों के थानेदार भी मौजूद रहे. पुलिस लाइन से भारी संख्या में महिला और पुरुष जवान को भी बुलाया गया था.

देखें पूरी खबर

जेल से षड्यंत्र रचने की आशंका

धनबाद जेल में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या में शामिल कई अपराधियों के साथ-साथ झरिया से पूर्व विधायक संजीव सिंह भी जेल में बंद हैं. साथ ही कई संगीन अपराधों में शामिल जिले के अपराधी और नक्सली भी जेल में बंद हैं. पुलिस को शंका थी कि अपराधी जेल से कुछ षड्यंत्र रच रहे हैं. इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए धनबाद जेल में छापेमारी की गई. हालांकि, जिला प्रशासन का कहना है कि यह औचक निरीक्षण था.

पत्रकारों से बात करते हुए सिटी एसपी आर राम कुमार ने कहा कि यह रूटीन छापेमारी थी और सभी वार्ड की जांच की गई है. खैनी, बीड़ी के अलावा कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. वहीं, लापता व्यवसाई मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में गंभीर है और जांच चल रही है. लेकिन जिस प्रकार से बीते कुछ माह से कोयलांचल में अपराध का ग्राफ बढ़ा है ऐसे में व्यापारी काफी दहशत में हैं.

Last Updated : Oct 28, 2021, 7:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.