ETV Bharat / state

Police Picket In SNMMCH: एसएनएमएमसीएच परिसर में पुलिस पिकेट, निर्माण की तैयारी शुरू - झारखंड न्यूज

धनबाद के एसएनएमएमसीएच परिसर में पुलिस पिकेट का निर्माण कराया जाएगा. आए दिन मारपीट की घटना को देखते हुए एसएनएमएमसीएच में मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को लेकर पिकेट के निर्माण की सहमति मिल गयी है. इसको लेकर अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि आए दिन मारपीट की घटना को लेकर उनकी ये मांग काफी पुरानी है.

Police picket will made in SNMMCH premises in Dhanbad
धनबाद के एसएनएमएमसीएच परिसर में पुलिस पिकेट
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 11:50 AM IST

देखें पूरी खबर

धनबादः सरकारी और निजी अस्पताल में मारपीट की घटना आए दिन होती रहती है. अस्पताल में मरीज की मौत से गुस्साए परिजन अपना सारा गुस्सा मेडिकल स्टाफ और यहां की संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर निकालते हैं. ऐसे में कई बार डॉक्टर्स के साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मी को मरीजों के कोप का भाजन बनना पड़ता है. ऐसे में मामला रफा-दफा भी हो जाता है. इसके लिए चिकित्सक संघ लगातार मेडिकल प्रोटेक्शन बिल की मांग कर रहा है. इसी दिशा में धनबाद के एसएनएमएमसीएच में पहल हुई है, अस्पताल परिसर में पुलिस पिकेट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- एसएनएमएमसीएच धनबाद में महिला सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल, एक महीने के अंदर दुष्कर्म के दो मामले

जिला के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में शुमार एसएनएमएमसीएच में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस पिकेट बनाने को लेकर सहमति मिल गई है. जिसके तहत बहुत जल्द पुलिस प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा. एसएनएमएमसीएच में आए दिन हंगामा होता रहता है. डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच अक्सर झड़प होती रहती है. जिसको लेकर अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पिकेट बनाने की मांग को लेकर लंबे समय से चल रही थी. इमरजेंसी द्वार के पास स्थल का चयन किया गया है, इसकी मापी के साथ फाउंडेशन भी कर दी गई है बहुत जल्द यहां पुलिस पिकेट बनकर तैयार हो जाएगा.

इस मामले को लेकर धनबाद एसएनएमएमसीएच अधीक्षक अरुण कुमार बर्णवाल ने मीडिया को बताया कि पिछले कई साल से धनबाद के एसएनएमएमसीएच में पुलिस पिकेट बनाने की मांग चली आ रही है. यहां पर आए दिन मरीजों के इलाज और उनकी मौत हो जाने को लेकर कई बार झड़प हो चुकी है. इसी के मद्देनजर विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए परिसर में पुलिस पिकेट बनाने की सहमति प्राप्त हुई है. जिसके बाद विभाग की ओर से स्थल चयन किया गया है, जिसके बाद मापी के साथ फाउंडेशन भी कर दिया गया है. अस्पताल कैंपस में 2 कमरे का पुलिस पिकेट बनाया जाएगा. इसमें 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती रहेगी ताकि किसी भी घटना या अभद्रता के खिलाफ जवान सख्ती से निपटेंगे साथ ही सुरक्षा मानक का भी ध्यान रखेंगे.

देखें पूरी खबर

धनबादः सरकारी और निजी अस्पताल में मारपीट की घटना आए दिन होती रहती है. अस्पताल में मरीज की मौत से गुस्साए परिजन अपना सारा गुस्सा मेडिकल स्टाफ और यहां की संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर निकालते हैं. ऐसे में कई बार डॉक्टर्स के साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मी को मरीजों के कोप का भाजन बनना पड़ता है. ऐसे में मामला रफा-दफा भी हो जाता है. इसके लिए चिकित्सक संघ लगातार मेडिकल प्रोटेक्शन बिल की मांग कर रहा है. इसी दिशा में धनबाद के एसएनएमएमसीएच में पहल हुई है, अस्पताल परिसर में पुलिस पिकेट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- एसएनएमएमसीएच धनबाद में महिला सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल, एक महीने के अंदर दुष्कर्म के दो मामले

जिला के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में शुमार एसएनएमएमसीएच में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस पिकेट बनाने को लेकर सहमति मिल गई है. जिसके तहत बहुत जल्द पुलिस प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा. एसएनएमएमसीएच में आए दिन हंगामा होता रहता है. डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच अक्सर झड़प होती रहती है. जिसको लेकर अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पिकेट बनाने की मांग को लेकर लंबे समय से चल रही थी. इमरजेंसी द्वार के पास स्थल का चयन किया गया है, इसकी मापी के साथ फाउंडेशन भी कर दी गई है बहुत जल्द यहां पुलिस पिकेट बनकर तैयार हो जाएगा.

इस मामले को लेकर धनबाद एसएनएमएमसीएच अधीक्षक अरुण कुमार बर्णवाल ने मीडिया को बताया कि पिछले कई साल से धनबाद के एसएनएमएमसीएच में पुलिस पिकेट बनाने की मांग चली आ रही है. यहां पर आए दिन मरीजों के इलाज और उनकी मौत हो जाने को लेकर कई बार झड़प हो चुकी है. इसी के मद्देनजर विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए परिसर में पुलिस पिकेट बनाने की सहमति प्राप्त हुई है. जिसके बाद विभाग की ओर से स्थल चयन किया गया है, जिसके बाद मापी के साथ फाउंडेशन भी कर दिया गया है. अस्पताल कैंपस में 2 कमरे का पुलिस पिकेट बनाया जाएगा. इसमें 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती रहेगी ताकि किसी भी घटना या अभद्रता के खिलाफ जवान सख्ती से निपटेंगे साथ ही सुरक्षा मानक का भी ध्यान रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.