धनबाद: जिले के बस्ताकोला में पानी भरने को लेकर दो भाइयों में मारपीट हुई. मारपीट के बाद बिनोद प्रसाद शिकायत करने झरिया थाना पहुंचे लेकिन यहां तैनात एक पुलिस अधिकारी ने उनकी शिकायत सुनने के बजाय उनके साथ मारपीट की. पीड़ित की पत्नी ऊषा देवी ने यह आरोप पुलिस पर लगाया है. हालांकि भाई के साथ हुई मारपीट में घायल बिनोद को पुलिस की ओर से ही इलाज के स्थानीय नर्सिंग होम भर्ती कराया है.
पानी भरने को लेकर हुई मारपीट
ऊषा देवी का कहना है कि पानी भरने को लेकर उसके पति बिनोद की अपने भाई मनोज सोनार के साथ मारपीट हो गई थी. इसकी शिकायत लेकर वे थाना गए थे. शिकायत सुनने के दौरान ही एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए. इधर झरिया थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह घटना काफी दु:खद है. पीड़िता की ओर से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.