ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों से क्रिमिनल जैसा बर्ताव, ट्रैफिक पुलिस की हरकत वीडियो में कैद - वाहन चेकिंग

धनबाद में वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस लोगों से बदतमीजी कर रही है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस की इस हरकत से लोग परेशान हैं.

dhanbad traffic police video
dhanbad traffic police video
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 4:43 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद: पुलिस लोगों की सेवा के लिए होती है. लेकिन यही पुलिस जब आम लोगों से ऐसे पेश आती है, जैसे वो कोई मुजरिम हों तो फिर सवाल उठना तो लाजिमी है. ऐसा ही मामला धनबाद से सामने आया है. जहां पुलिस लोगों से बदतमीजी से पेश आ रही है. इससे सड़क पर चलने वाले आम आदमी परेशान हैं. पुलिस की इस हरकत का वीडियो भी कैमरे में कैद हो गया है.

यह भी पढ़ें: धनबाद में युवक का ड्रामा, बिना हेलमेट पकड़ाने पर पुलिस से करने लगा बहस, कहा- 'काहे परेशान कर रहे सर, हम बिना हेलमेट के घूमते हैं'

दरअसल, धनबाद में वाहन चेकिंग के नाम पर ट्रैफिक पुलिस आमलोगों को काफी परेशान करती नजर आ रही है. शहर की बात करें तो चौक चौराहों पर वाहन चालकों से ट्रैफिक पुलिस बदतमीजी से पेश आती है. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि ट्रैफिक पुलिस की ये हरकत वीडियो में कैद हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह वाहन चालकों से बदसलूकी कर उन्हें जबरन गाड़ी पर बैठा कर ट्रैफिक थाने ले जाया जा रहा है. यह पहली घटना नहीं है जब ट्रैफिक पुलिस इस तरह की गुंडागर्दी बीच सड़क पर करती नजर आ रही है.

एसएसपी के प्रयास को व्यर्थ करने में लगे ट्रैफिक के जवान: जिले के एसएसपी संजीव कुमार लगातार प्रयास कर रहे हैं कि आमजनों से जांच के नाम पर बदसलूकी ना किया जाए. लेकिन ट्रैफिक विभाग शायद अपने अंदर बदलाव करना ही नहीं चाहता है. इसलिए शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है. लेकिन जाम से आमजनों को निजात दिलाने की जगह कुछ और ही काम में पुलिसवाले व्यस्त हैं. नियम के अनुसार वाहन को रोकने के बाद जो भी कागजात फेल होते हैं. उसका चालान काटने का प्रावधान है. लेकिन ट्रैफिक पुलिस के जवान जिले में गुंडों की तरह बीच सड़क पर लड़ते झगड़ते नजर आ रहे हैं. अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस माहौल में वाहन चालक कैसे अपने घरों से निकलें. बहरहाल, अब देखना है कि इस दृश्य को देख कर जिले के वरीय पदाधिकारी क्या कुछ कठोर कदम उठाते हैं?

देखें पूरी खबर

धनबाद: पुलिस लोगों की सेवा के लिए होती है. लेकिन यही पुलिस जब आम लोगों से ऐसे पेश आती है, जैसे वो कोई मुजरिम हों तो फिर सवाल उठना तो लाजिमी है. ऐसा ही मामला धनबाद से सामने आया है. जहां पुलिस लोगों से बदतमीजी से पेश आ रही है. इससे सड़क पर चलने वाले आम आदमी परेशान हैं. पुलिस की इस हरकत का वीडियो भी कैमरे में कैद हो गया है.

यह भी पढ़ें: धनबाद में युवक का ड्रामा, बिना हेलमेट पकड़ाने पर पुलिस से करने लगा बहस, कहा- 'काहे परेशान कर रहे सर, हम बिना हेलमेट के घूमते हैं'

दरअसल, धनबाद में वाहन चेकिंग के नाम पर ट्रैफिक पुलिस आमलोगों को काफी परेशान करती नजर आ रही है. शहर की बात करें तो चौक चौराहों पर वाहन चालकों से ट्रैफिक पुलिस बदतमीजी से पेश आती है. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि ट्रैफिक पुलिस की ये हरकत वीडियो में कैद हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह वाहन चालकों से बदसलूकी कर उन्हें जबरन गाड़ी पर बैठा कर ट्रैफिक थाने ले जाया जा रहा है. यह पहली घटना नहीं है जब ट्रैफिक पुलिस इस तरह की गुंडागर्दी बीच सड़क पर करती नजर आ रही है.

एसएसपी के प्रयास को व्यर्थ करने में लगे ट्रैफिक के जवान: जिले के एसएसपी संजीव कुमार लगातार प्रयास कर रहे हैं कि आमजनों से जांच के नाम पर बदसलूकी ना किया जाए. लेकिन ट्रैफिक विभाग शायद अपने अंदर बदलाव करना ही नहीं चाहता है. इसलिए शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है. लेकिन जाम से आमजनों को निजात दिलाने की जगह कुछ और ही काम में पुलिसवाले व्यस्त हैं. नियम के अनुसार वाहन को रोकने के बाद जो भी कागजात फेल होते हैं. उसका चालान काटने का प्रावधान है. लेकिन ट्रैफिक पुलिस के जवान जिले में गुंडों की तरह बीच सड़क पर लड़ते झगड़ते नजर आ रहे हैं. अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस माहौल में वाहन चालक कैसे अपने घरों से निकलें. बहरहाल, अब देखना है कि इस दृश्य को देख कर जिले के वरीय पदाधिकारी क्या कुछ कठोर कदम उठाते हैं?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.