धनबादः कतरास थाना क्षेत्र के टंडा मिश्रा टोला में चार माह पहुंचे सुनील महतो और प्रदीप महतो के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट के दौरान सुनील महतो ने प्रदीप महतो की मां को कार से कुचल दिया. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इस घटना के संबंध में कतरास थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, लेकिन पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. अब पीड़ित परिवार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर मां के हत्यारे पर कार्रवाई की मांग की है. पत्र में यह भी कहा है कि कार्रवाई नहीं की गई, तो आत्मदाह कर लेंगे.
यह भी पढ़ेंःपोषण सखी कर्मचारी को 8 महीने से नहीं मिला वेतन, 20 अक्टूबर को करेंगी आंदोलन
बैजनाथ महतो ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी सुनील महतो और उमाचरण महतो हैं, जिनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि कतरास थाने की पुलिस ने सिर्फ दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर खानापूर्ति कर दी है और मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.
खुलेआम घूम रहे हैं हत्या के आरोपी
उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी मोहल्ले में रहता है और खुलेआम घूमता है. इसकी सूचना भी कतरास थाने की पुलिस को दी गई है. इसके बावजूद पुलिस टालमटोल कर रही है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पूरा परिवार भयभीत है. अब पीड़ित परिवार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि अगले आठ दिनों के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो कतरास थाना परिसर में पूरा परिवार एकदिवसीय धरना देंगे. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गई, तो पूरा परिवार आत्मदाह कर लेगा.