धनबाद: शहर में बीती रात बिनोद पासवान की गला रेत कर हत्या कर दी गई. उसका शव भौरा के 16 नंबर ग्राउंड में खून से लथपथ मिला था. उसकी स्कूटी भी मौके से बरामद हुई. इस मामले में मृतक के परिजनों ने एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग के प्रबंधक कुंभनाथ सिंह पर साजिश रचकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
डॉग स्क्वॉयड का लिया गया सहारा
शव मिलने के बाद डॉग स्क्वॉड के सहारे हत्यारे की छानबीन में जुटी है. छानबीन के क्रम में पुलिस दिलीप मिश्रा नामक शख्स के घर पहुंची. वो देव प्रभा आउटसोर्सिंग का स्टोर इंचार्ज है. जिसके बाद स्थानीय लोग लाठी-डंडा लेकर आक्रोशित हो उठे. सिटी एसपी भी मौके पर मौजूद रहे. सिटी एसपी आर रामकुमार ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-डीजीपी एमवी राव ने की राज्यपाल से मुलाकात, राज्य की विधि-व्यवस्था की दी जानकारी
लोहे की चोरी का बनाया था वीडियो
परिजनों का कहना है कि कुंभनाथ सिंह के भाई एलबी सिंह की तरफ से ए-फॉर आउटसोर्सिंग की परियोजना से लोहे की चोरी की जा रही थी. एक वाहन में स्क्रैप लोड कर ले जाया जा रहा था, जिसका वीडियो विनोद ने बनाया था. यह वीडियो विनोद के मोबाइल में मौजूद था. ड्राइवर ने बताया कि किसी आलोक सिंह का यह स्क्रैप है. दिलीप मिश्रा नाम के एक व्यक्ति की तरफ से फोन पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो डिलिट करने की धमकी भी दी गई थी. दिलीप मिश्रा एलबी सिंह के आउटसोर्सिंग का स्टोर इंचार्ज है.