ETV Bharat / state

Dhanbad News: निरसा में स्थिति तनावपूर्ण, भुरकुंडाबाड़ी गांव में धारा 144, प्रतिबंधित मांस मिलने पर हुआ था हंगामा - ईटीवी भारत न्यूज

धनबाद में प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद निरसा में स्थिति तनावपूर्ण है. गुरुवार को हुए पुलिस पब्लिक झड़प के बाद प्रशासन की ओर से भुरकुंडाबाड़ी गांव में धारा 144 लगा दी गयी है. वहीं गांव में सुरक्षा कड़ी करते हुए और उपद्रवियों से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर भुरकुंडाबाड़ी में पुलिस तैनात किए गए हैं.

Police force deployed in Bhurkundabari after banned meat found in Nirsa of Dhanbad
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 11:19 AM IST

Updated : Mar 31, 2023, 11:30 AM IST

देखें वीडियो

निरसा,धनबादः अगले आदेश तक जिला में निरसा थाना क्षेत्र के भुरकुंडाबड़ी गांव में धारा 144 लगाने के साथ-साथ मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं इस मामले में आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज हो गई है. फिलहाल क्षेत्र में हालात शांत है लेकिन स्थिति तनावपूर्ण है. गुरुवार को निरसा के भुरकुंडाबाड़ी गांव में प्रतिबंधित मांस मिलने पर हंगामा हुआ था.

इसे भी पढ़ें- रामनवमी के अवसर पर प्रतिबंधित मांस मिलने से लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

पूरी घटना को देखते हुए ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने गांव के लोगों को समझाया और कहा कि कानून को अपने हाथ में ना लें, दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई अवश्य होगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण है. इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई को लेकर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिबंधित मांस मिलने की घटना में 2 नामजद और 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा जिला ग्रामीण एसपी ने गांव के लोगों से किसी प्रकार के अफवाहों से बचने की अपील की है.

इस घटना के बाद धनबाद जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया और जिला प्रशासन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि ऐसे वीडियो को वायरल ना करें जिसमें साम्प्रदायिक सद्भाव को खतरा हो. बयान में ये भी जानकारी दी गयी है कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही बताया गया कि इस झड़प के दौरान भीड़ से पुलिस से भी नोकझोंक हुई मगर किसी को भी चोट नहीं आई, केवल पुलिस की 2 गाड़ियां मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई है.

प्रतिबंधित मांस मिलने पर हंगामाः निरसा के भुरकुंडाबाड़ी गांव में गुरुवार को प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद से ग्रामीण उग्र हो गए थे. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गांव वालों ने उसके घर में तोड़फोड़ की. इसमें दो बाइक और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गए. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस हंगामे को रोकने पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने एक पुलिस जीप और पीसीआर वैन को पलट दिया गया और पुलिस वालों से नोंकझोंक की.

गांव वाले आरोपी शहाबुद्दीन अंसारी को मौके पर ही सजा देने की बात पर अड़े थे. भीड़ की तुलना में पुलिस की संख्या काफी कम थी ऐसी स्थिति में आरोपी को पुलिस ने अपने वाहन में बैठाकर थाना ले जाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को रास्ते में ही रोक दिया और आरोपी को गाड़ी से खींचकर बाहर निकालने की कोशिश करने लगे. इसके बाद पुलिस को उपद्रवियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा, पर इससे ग्रामीण और उग्र हो गऐ और पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसे देखकर पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा. वहीं लाठीचार्ज से भुरकुंडाबाड़ी निवासी भानु मंडल और अन्य लोग घायल हुए हैं.

देखें वीडियो

निरसा,धनबादः अगले आदेश तक जिला में निरसा थाना क्षेत्र के भुरकुंडाबड़ी गांव में धारा 144 लगाने के साथ-साथ मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं इस मामले में आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज हो गई है. फिलहाल क्षेत्र में हालात शांत है लेकिन स्थिति तनावपूर्ण है. गुरुवार को निरसा के भुरकुंडाबाड़ी गांव में प्रतिबंधित मांस मिलने पर हंगामा हुआ था.

इसे भी पढ़ें- रामनवमी के अवसर पर प्रतिबंधित मांस मिलने से लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

पूरी घटना को देखते हुए ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने गांव के लोगों को समझाया और कहा कि कानून को अपने हाथ में ना लें, दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई अवश्य होगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण है. इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई को लेकर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिबंधित मांस मिलने की घटना में 2 नामजद और 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा जिला ग्रामीण एसपी ने गांव के लोगों से किसी प्रकार के अफवाहों से बचने की अपील की है.

इस घटना के बाद धनबाद जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया और जिला प्रशासन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि ऐसे वीडियो को वायरल ना करें जिसमें साम्प्रदायिक सद्भाव को खतरा हो. बयान में ये भी जानकारी दी गयी है कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही बताया गया कि इस झड़प के दौरान भीड़ से पुलिस से भी नोकझोंक हुई मगर किसी को भी चोट नहीं आई, केवल पुलिस की 2 गाड़ियां मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई है.

प्रतिबंधित मांस मिलने पर हंगामाः निरसा के भुरकुंडाबाड़ी गांव में गुरुवार को प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद से ग्रामीण उग्र हो गए थे. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गांव वालों ने उसके घर में तोड़फोड़ की. इसमें दो बाइक और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गए. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस हंगामे को रोकने पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने एक पुलिस जीप और पीसीआर वैन को पलट दिया गया और पुलिस वालों से नोंकझोंक की.

गांव वाले आरोपी शहाबुद्दीन अंसारी को मौके पर ही सजा देने की बात पर अड़े थे. भीड़ की तुलना में पुलिस की संख्या काफी कम थी ऐसी स्थिति में आरोपी को पुलिस ने अपने वाहन में बैठाकर थाना ले जाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को रास्ते में ही रोक दिया और आरोपी को गाड़ी से खींचकर बाहर निकालने की कोशिश करने लगे. इसके बाद पुलिस को उपद्रवियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा, पर इससे ग्रामीण और उग्र हो गऐ और पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसे देखकर पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा. वहीं लाठीचार्ज से भुरकुंडाबाड़ी निवासी भानु मंडल और अन्य लोग घायल हुए हैं.

Last Updated : Mar 31, 2023, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.