ETV Bharat / state

धनबादः अवैध कोयला ढुलाई को लेकर पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, 19 बाइक जब्त - धनबाद में कोयला

धनबाद के बाघमारा में पुलिस और सीआईएसएफ ने बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत डेको आउटसोर्सिंग में अवैध कोयला ढुलाई को लकेर छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान में बाइक से कोयले की ढुलाई कर रहे कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. वहीं, 19 बाइकों को जब्त की गई है.

Police conduct raids on illegal coal transportation in Dhanbad
19 बाइक जब्त
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 12:33 PM IST

धनबादः बाघमारा के बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत डेको आउटसोर्सिंग में अवैध कोयला ढुलाई को लकेर पुलिस और सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से सघन छापेमारी की. छापेमारी का नेतृत्व बरोरा थाना प्रभारी और सीआईएसएफ एसीएके देव कर रहे हैं. संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान सुबह से ही शुरू किया गया है. इस छापेमारी से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

देखें पूरी खबर


बाइक से कोयले की ढुलाई कर रहे करोबारी अपनी बाइक को जहां-तहां छोड़ फरार हो गए. कुछ कारोबारी तो बाइक को माइंस के अंदर खदान के गहरे पानी में ही गिरा कर भाग निकले. सघन छापेमारी में 19 बाइक जब्त किया गया है. जेसीबी की मदद से खदान के गहरे पानी में गिराए गए चार बाइक को निकाला गया. हालांकि, कुछ बाइक अधिक गहरे पानी मे होने के कारण नहीं निकाला जा सका.

ये भी पढ़ें-क्रशर माइंस में छापेमारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 2 लोग गिरफ्तार


वहीं, बरोरा थाना प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह छापेमारी अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ की जा रही है. यह कारवाई पहले भी चली है. किसी भी कीमत पर अवैध कोयला कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा.

धनबादः बाघमारा के बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत डेको आउटसोर्सिंग में अवैध कोयला ढुलाई को लकेर पुलिस और सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से सघन छापेमारी की. छापेमारी का नेतृत्व बरोरा थाना प्रभारी और सीआईएसएफ एसीएके देव कर रहे हैं. संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान सुबह से ही शुरू किया गया है. इस छापेमारी से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

देखें पूरी खबर


बाइक से कोयले की ढुलाई कर रहे करोबारी अपनी बाइक को जहां-तहां छोड़ फरार हो गए. कुछ कारोबारी तो बाइक को माइंस के अंदर खदान के गहरे पानी में ही गिरा कर भाग निकले. सघन छापेमारी में 19 बाइक जब्त किया गया है. जेसीबी की मदद से खदान के गहरे पानी में गिराए गए चार बाइक को निकाला गया. हालांकि, कुछ बाइक अधिक गहरे पानी मे होने के कारण नहीं निकाला जा सका.

ये भी पढ़ें-क्रशर माइंस में छापेमारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 2 लोग गिरफ्तार


वहीं, बरोरा थाना प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह छापेमारी अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ की जा रही है. यह कारवाई पहले भी चली है. किसी भी कीमत पर अवैध कोयला कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा.

Intro:स्लग -- अवैध कोयला ढुलाई को लेकर पुलिस सीआईएसएफ की संयुक्त सघन छापेमारी
एंकर -- बाघमारा के बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत डेको आउटसोर्सिंग में अवैध कोयला बाइक द्वारा करने को लेकर बरोरा पुलिस तथा सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से सघन छापेमारी किया।संयुक्त रूप से छापेमारी अगले सुबह से शुरू किया गया।आचनक हुए छापेमारी से अवैध कोयला कारोबार वाले में हड़कंप मच गया।बाइक से कोयला ढुलाई करने वाले अपने बाइक को जहां तहाँ छोड़ अंधेरे का फायदा उठा भाग निकले।कुछ बाइक को माईनस के अंदर खदान के गहरे पानी मे गिरा कर भाग निकले।छापेमारी का नेतृत्व बरोरा थाना प्रभारी तथा सीआईएसएफ एसी ए के देव नई दिया।सुबह सुबह पुलिस तथा सीआईएसएफ के दर्जनों जवान डेको आउटसोर्सिंग में छापेमारी अभियान चलाया।सघन छापेमारी में 19 बाइक जपत किया गया।किरान कि मदद से खदान के गहरे पानी में गिराए गए चार बाइक को निकाला गया।हालांकि कुछ बाइक अधिक गहरे पानी मे होने के कारण नही निकाला जा सका।Body:बरोरा थाना प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह छापेमारी अवैध कोयला कारोबार वाले के खिलाफ किया गया है।यह कारवाई पहले भी चली है।आगे भी सूचना मिलने पर चलती रहेगी।किसी भी कीमत पर अवैध कोयला कारोबार को पनपने नही दिया जायेगा।आज की छापेमारी में सीआरएसएफ के अधिकारी,जवान,पुलिस जवान शामिल रहे।19 बाइक को जपत किया गया है।चार बाइक खदान के गहरे पानी से निकाला गया।कुछ बाइक अधिक गहरे पानी मे होने के कारण नही निकाला जा सका।अंधेरे का फायदा उठा कर अवैध कोयला ढुलाई करने वाले भागने में सफल रहे।
बाइट -- विनोद शर्मा(बरोरा, थाना प्रभारी)Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.