धनबादः बाघमारा के बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत डेको आउटसोर्सिंग में अवैध कोयला ढुलाई को लकेर पुलिस और सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से सघन छापेमारी की. छापेमारी का नेतृत्व बरोरा थाना प्रभारी और सीआईएसएफ एसीएके देव कर रहे हैं. संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान सुबह से ही शुरू किया गया है. इस छापेमारी से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
बाइक से कोयले की ढुलाई कर रहे करोबारी अपनी बाइक को जहां-तहां छोड़ फरार हो गए. कुछ कारोबारी तो बाइक को माइंस के अंदर खदान के गहरे पानी में ही गिरा कर भाग निकले. सघन छापेमारी में 19 बाइक जब्त किया गया है. जेसीबी की मदद से खदान के गहरे पानी में गिराए गए चार बाइक को निकाला गया. हालांकि, कुछ बाइक अधिक गहरे पानी मे होने के कारण नहीं निकाला जा सका.
ये भी पढ़ें-क्रशर माइंस में छापेमारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 2 लोग गिरफ्तार
वहीं, बरोरा थाना प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह छापेमारी अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ की जा रही है. यह कारवाई पहले भी चली है. किसी भी कीमत पर अवैध कोयला कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा.