धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला में अनाज लोड एक मालवाहक ऑटो को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस के द्वारा ऑटो को बस्ताकोला टीओपी में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है. गाड़ी में पीडीएस के अनाज होने की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस के द्वारा पकड़े गए ऑटो में सवार व्यक्ति की मानें तो वह झरिया के कोइरी बांध के थोक दुकान से उसने यह अनाज खरीदी है, जिसे बेचने के लिए वह अपनी दुकान ले जा रहा था.
पढ़ें:श्रावणी मेले के आयोजन की मांग पर बोले AJSU विधायक, सरकार के निर्देशों का पालन करें लोग
वहीं, सूत्रों की मानें तो कोइरी बांध में एक दुकानदार के द्वारा पीडीएस दुकानों से अनाज सेटिंग कर उठाते हैं. उक्त दुकानदार की अपनी राशन दुकान भी है. यह दुकानदार राशन के समानों के थोक विक्रेता है. थोक सामानों के साथ पीडीएस के अनाज की भी बिक्री अपने दुकान के माध्यम से करते हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.