धनबाद: जीटी रोड के रास्ते बिहार के सिवान अपने घर जा रहे 11 लोगों को राजगंज थाना की पुलिस ने पकड़ा है. राजगंज थाना की पुलिस ने 11 लोगों को पकड़ कर धनसार थाना की पुलिस के हवाले कर दिया. सभी लोगों की पुलिस ने पीएमसीएच में मेडिकल जांच कराई, जिसके बाद सभी को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.
दरअसल ये सभी लोग धनसार थाना क्षेत्र के दहुआटांड में एक किराए के मकान में रहकर धनबाद की किसी प्राइवेट कंपनी में सेल्समैन का काम करते थे. लॉकडाउन की घोषणा के बाद सभी यहां फंसकर रह गए थे. इनके साथ रहने वाले 40 अन्य साथी यहां से रवाना हो चुके हैं. इसलिए यह भी अपने घर जाने के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें रास्ते में ही पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- पुलिस मुख्यालय से हटाए गए पूर्व से पदस्थापित पुलिसकर्मी, आदेश जारी
वहीं, धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने बताया कि सभी 11 लोगों की जांच पीएमसीएच में कराई गई है. डॉक्टरों के जरिए इन्हें होम क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया गया है. इन सभी को खाना खिलाने के बाद रवाना किया गया. इन सभी की देखभाल पुलिस के जरिए करने की बात थाना प्रभारी ने कही है.