निरसा,धनबादः जिले में सोमवार को दो नकाबपोश अपराधी गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र के सलूशन पॉइंट में नकली बंदूक दिखा कर दो लैपटॉप एक मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे. इस मामले में गल्फरबाड़ी पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर लिया. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरे सहदेव शर्मा और उसके साथी विक्की शर्मा को गिरिडीह के सरिया से सोमवार की रात गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः JDU ने 10 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना, तीव्र आंदोलन की दी चेतावनी
दो लुटेरे गिरफ्तार
निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि सलूशन पॉइंट में दोनों युवक जोरेक्स करने के बहाने प्रज्ञा केंद्र में दाखिल कर नकली बंदूक दिखाकर लूटपाट को अंजाम दिया. फार्म भरे गए मोबाइल नंबर की डिटेल्स से दोनों युवकों की पहचान हो पाई. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर गिरिडीह के सरिया थाना के सहयोग से छापेमारी कर वहां से दोनों को धर दबोचा. दोनों की निशानदेही पर धनबाद के पास एक घर से दो लैपटॉप और एक मोबाइल बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.