धनबादः जिले में सड़क पर बेवजह घूम रही 4 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा है. उन्हें थाना लाया गया. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के बाद महिलाओं के जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं हुई. पुलिस ने महिलाओं को महिला थाना भेज दिया है. महिला थाना द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले 4 नये कोरोना पॉजिटिव केस, बाबानगरी में भी कोरोना की दस्तक
दरअसल, महिलाओं से पुलिस द्वारा पहली बार पूछताछ करने पर नया बाजार जाने की बात कही गई थी, लेकिन दूसरी बार जब महिलाएं पुलिस को मिली तो वह धनबाद से गोविंदपुर जाने वाली सड़क पर दिखाई दीं, जोकि नया बाजार जाने वाली से एकदम अलग है. पुलिस ने शक के आधार पर उन महिलाओं को पकड़कर महिला थाना भेज दिया है. महिला थाना की पुलिस द्वारा इन महिलाओं से पूछताछ की जा रही है.