धनबाद: पूरे देश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने में दिल्ली के मरकज में शामिल जमातियों का बहुत बड़ा हाथ है. दिल्ली मरकज में शामिल होकर धनबाद पहुंचे 10 इंडोनेशियाई नागरिकों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दिल्ली के मरकज के जमात में शामिल होकर धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी मस्जिद में 10 इंडोनेशियाई नागरिक छिपे हुए थे, जिसे पुलिस ने मस्जिद से निकालकर जांच के लिए पीएमसीएच भेजा था, जिसके बाद उसे 14 दिन के लिए धनबाद के जाने-माने शिक्षण संस्थान आईआईटी-आईएसएम में रखा गया था. इस सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पुलिस ने सभी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गोविंदपुर थाना पुलिस ने 10 इंडोनेशियाई नागरिकों के साथ 2 महाराष्ट्र के गाइडर को भी हिरासत में लेकर पीएमसीएच में जांच करवाया था. पीएमसीएच में जांच के बाद सभी को होम क्वॉरेंटाइन पर रहने की सलाह दी गई थी, जिसके बाद फिर से यह लोग आसनबनी मस्जिद में जाकर रहने लगे, लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से इनकी दोबारा पीएमसीएच में जांच करवाई गई और गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद पुलिस ने गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज किया.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद: कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट, ड्रोन कैमरे हो रही निगरानी
आपको बता दें कि गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद गोविंदपुर थाना में इन इंडोनेशियाई नागरिकों के खिलाफ वीजा नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद रविवार को गोविंदपुर थाना की पुलिस ने सभी जरूरी कागजाती कार्रवाई के बाद इन्हें जेल भेज दिया है.
वहीं गोविंदपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि इन पर गोविंदपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था. इन पर कई तरह के आरोप लगे हैं, फिलहाल सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.