धनबाद: जिले में शराबियों और तिसरा पुलिस में भिड़ंत हो गई. दोनों के बीच घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. सूचना पाकर बलियापुर और घनुडीह थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आधा दर्जन शराबियों को हिरासत में लेकर तिसरा थाना ले आई जबकि आधे दर्जन शराबी मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- झामुमो प्रवक्ता विनोद पांडे का केंद्र सरकार पर हमला, टीकाकरण में भेदभाव का लगाया आरोप
ये है पूरा मामला
लोगों का कहना है कि देर रात झरिया और आसपास के क्षेत्र के करीब एक दर्जन युवक एमओसीपी बंगाली कोठी स्थित अशोक वाटिका में बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में उलझ गए. इसकी सूचना किसी ने तिसरा पुलिस को दे दी. तिसरा पुलिस का गश्ती दल मौके पर जैसे ही पहुंचा अत्यधिक नशा कर चुके युवक पुलिस के साथ नोकझोंक करने लगे. इस दौरान गालीगलौज करते हुए पुलिस से हाथापाई भी की.
शराबियों ने पुलिस को कहे अपशब्द
इस दौरान शराबियों की संख्या अधिक होने के कारण एसआई महावीर प्रधान की वर्दी फाड़ दी गई. वहीं एक जवान की उंगली में चोट लगी. वहीं 5 शराबी युवकों को जब पकड़कर तिसरा थाने के हाजत में रखा गया तो उस दौरान शराबियों ने पुलिस को काफी अपशब्द कहे. इसके बाद तिसरा थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने पांचों गिरफ्तार युवक को मेडिकल कराने के लिए SNMMCH वाहन से भेज दिया. मौके से पुलिस ने एक कार बरामद किया. वहीं कुछ लोग युवकों को छुड़ाने के लिए देर रात तिसरा थाना में पैरवी में लगे हुए थे.